Fast Newz 24

PF खातधारकों को मिलेगा इतना ब्याज, अगले महीने अकाउंट में आएगा पैसा

पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में सरकार की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक अब पीएफ खाताधारकों को इतना ब्याजमिलेगा। जिसके तहत पीएफ खाताधारकों के खाते में अगले महीने आ जाएगा मोटा पैसा...

 
PF खातधारकों को मिलेगा इतना ब्याज, अगले महीने अकाउंट में आएगा पैसा

Haryana Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े 7 करोड़ पीएफ खाताधारकों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल ईपीएफओ की तरफ से ब्याज दर बढ़ाने के बाद अब लोग बढ़े हुए ब्याज का इंतजार कर रहे है. अब इन लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त से आपके खाते में बढ़े हुए ब्याज दर का पैसा आना शुरु हो जाएगा.

PF खातधारकों को मिलेगा इतना ब्याज, अगले महीने अकाउंट में आएगा पैसा


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से वित्तवर्ष 2022-2023 के लिए पीएफ पर 8.15 फीसदी की ब्याज निर्धारित की गई है. वित्तमंत्रालय की ओर से इसे मंजूरी मिल चुकी है. अब माना जा रहा है कि खाताधारकों के खाते में जल्द ही यह पैसा क्रेडिट होना शुरु हो जाएगा.

क्यों मिलता है ब्याज का पैसा-


दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आपकी ओर से जमा की गई रकम को कई जगह निवेश करता है. इससे ईपीएफओ को जो कमाई होती है. उसका कुछ हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ब्याज के रुप में ईपीएफओ खाताधारकों को देता है. इसबार आपके पीएफ के पैसे पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज दर मिलेगा. यह घोषणा ईपीएफओ की ओर से मार्च में की जा चुकी है. इससे पहले ब्याज का पैसा देरी से मिला था. इसकी वजह सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन बताई गई थी. इसलिए इस बार ईपीएफओ की योजना है कि समय से पहले खाताधारकों के खाते में उनका पैसा आ जाए.

- आपके पीएफ खाते में ब्याज दर की रकम आयी है या नही. इसे चेक करना बेहद आसान है.
- इसे चेक करने के लिए आपकों ईपीएपओ की बेबसाइड epfindia.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको वहां अपना यूएन नबंर या लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा.
- इसके बाद पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूएन नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा.
- कैप्चा कोड डालकर एंटर करते ही एक नया विंडो खुलेगा जहां आपको आपके पीएफ की सारी जानकारी मिल जाएगी
- आप मिस कॉल देकर भी अपने पीएफ का बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको 011-22901406 पर मिस कॉल करना होगा.

PF खातधारकों को मिलेगा इतना ब्याज, अगले महीने अकाउंट में आएगा पैसा

Tags:pf,epfo ,epfo update,provident fund,personal fund,कर्मचारी भविष्य निधि संगठन,provident fund update,central governemnt employees,modi sarkar,modi update,hindi news,latest news in hindi,big news,big news in hindi,breaking news in hindi,ब्रेकिंग न्यूज़,बिग न्यूज़,हिंदी खबर ,हिंदी समाचार ,लेटेस्ट न्यूज़,अफेयर न्यूज़,लेटेस्ट अफेयर न्यूज़,Haryana Update,New Update