Fast Newz 24

Platform Ticket के दाम किए गए कम, त्योहारों मे Railway ने बढ़ायी थी कीमत

Platform Ticket Price: त्योहारों के दौरान यूपी के कई रेलवे (Railway) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के... The post Platform Ticket के दाम किए गए कम, त्योहारों मे Railway ने बढ़ायी थी कीमत appeared first on Fast Newz 24.
 
Platform Ticket के दाम किए गए कम, त्योहारों मे Railway ने बढ़ायी थी कीमत

Platform Ticket Price: त्योहारों के दौरान यूपी के कई रेलवे (Railway) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के टिकट (Platform Ticket) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं त्योहारों के बाद एक बार फिर से कीमत में कटौती कर दी गई है। दरअसल, रेलवे ने दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के कारण प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की कीमतें बढ़ाकर 50 रुपए कर दी थी। लेकिन अब यूपी के 14 रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर फिर से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए हो गई है।

उत्तर रेलवे (North Railways) द्वारा गुरुवार देर रात इस संबंध में जानकारी दी गई। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, “कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपए कर दी गई हैं। दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थी, जो अब कम हो गई हैं।” उन्होंने बताया, “लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर टिकट सस्ते हुए हैं।”

दरअसल, दिवाली और छठ के कारण रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर भारी भीड़ जुट रही थी। जिसके बाद रेलवे ने टिकट की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था। तब रेलवे ने यूपी के इन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए थे। जिसकी जानकारी उत्तर पूर्वी रेलवे (North East Railways) द्वारा दी गई थी।

रेलवे द्वारा टिकट के कीमत में बढ़ोतरी का फैसला 26 अक्टूबर से लागू किया गया था, तब कहा गया था कि ये छह नवंबर तक लागू रहेगा। रेलवे की कोशिश थी कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में बढ़ोतरी करके प्लेटफॉर्म पर आने वाली भीड़ को रोका जा सके। जिससे कोई बड़े हादसे को टाला जा सके। बता दें कि त्योहारों के दौरान प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जुट रही थी।

The post Platform Ticket के दाम किए गए कम, त्योहारों मे Railway ने बढ़ायी थी कीमत appeared first on Fast Newz 24.