PM Garib Kalyan Anna Yojana: 3 महीने और चलेगी गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)

PMGKAY: केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने Wednesday को बताया कि Central Cabinet ने अगले 3 महीने के लिए PM Garib Kalyan Anna Yojana (Free Food) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है.
इस पर करीब 44,700 करोड़ रुपए की लागत आएगी. Yojana के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है. साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने भी Modi Govt के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है.
The government extended the Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana by 3 months
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री Anurag Thakur ने कहा कि शुक्रवार को समाप्त हो रहे 80 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलो गेहूं और चावल मुफ्त देने की Yojana अब 31 दिसंबर, 2022 तक चलेगी. माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये निर्णय किया गया है.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">PM <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> Govt committed to ensure that no person sleeps hungry, Govt has approved to extend the PMGKAY from October 2022-December 2022.<br><br>So far, 897 LMT food grains have been distributed under the scheme.<br><br>My Article on <a href="https://twitter.com/SwarajyaMag?ref_src=twsrc%5Etfw">@SwarajyaMag</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/HarGharAnn?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HarGharAnn</a> <a href="https://t.co/gJsiWb87VJ">https://t.co/gJsiWb87VJ</a></p>— Dhaval Patel (@dhaval241086) <a href="https://twitter.com/dhaval241086/status/1575071880708755458?ref_src=twsrc%5Etfw">September 28, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Union Minister Ashwini Vaishnav informed that the central government has approved Rs 10,000 crore for the redevelopment of New Delhi, Chhatrapati Shivaji and Ahmedabad railway stations.
वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपए अनुमोदन राशि स्वीकृति दी है. अभी कुल 199 रेलवे स्टेशन के पुनर्निमार्ण का कार्य भी चल रहा है.
The scheme was launched in April 2020 to help the poor
साथ ही केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnav ने कहा कि New Delhi रेलवे स्टेशन बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत करेगा. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित है और CSMT के हेरिटेज भवन में बदलाव नहीं किया जाएगा, उसके आसपास की इमारतों का पुनर्विकास किया जाएगा. Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana (PMGKAY) अप्रैल 2020 में गरीबों की मदद के लिए शुरू की गई थी, जिनकी आजीविका कोरोनवायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से देशव्यापी लॉकडाउन से बंद कर दी गई थी.
The post PM Garib Kalyan Anna Yojana: 3 महीने और चलेगी गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) appeared first on Fast Newz 24.