PM-Vishwakarma Scheme: छोटे कारोबारियों की किस्मत बदलेगा पीएम मोदी का ये प्लान, जानिए फायदे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को पीएम-विश्वकर्मा योजना (PM-Vishwakarma Scheme) को कारीगरों, छोटे कारोबारियों (Small Businessmen) की मदद के लिए बताया है। मोदी ने बजट (Budget 2023) के बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ( PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि उनका उद्देश्य आज के कारीगरों को कल का बड़ा उद्यमी बनाना है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके व्यापार मॉडल (Business Model) में स्थिरता लाना बहुत जरूरी है। मोदी ने कहा कि ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ का उद्देश्य कारीगरों के कौशल (Skill) को निखारना, उनके लिए आसानी से लोन (Loan) की उपलब्धता सुनिश्चित करना और ब्रांड प्रचार में उनकी मदद करना है, जिससे उनके उत्पाद बाजार (Product Supply in Market) में जल्दी पहुंच सकें। स्किल इंडिया (Skill India) के तहत लोगों को मिली ट्रेनिंग पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इसका लक्ष्य कारीगरों और लघु कारोबार (Small Business) से जुड़े लोगों को मदद पहुंचाना भी है। उन्होंने आगे कहा कि स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) के तहत करोड़ों लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
Farooq Abdulla: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कश्मीर को बताया भारत का अभिन्न अंग, जल्द चुनाव करवाने को कहा
Prime Minister Modi ने कहा कि छोटे स्तर के कारीगर स्थानीय शिल्प के निर्माण और देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। PM ने कहा कि आज का ये बजट वेबिनार भारत के करोड़ों लोगों के हुनर और उनके कौशल (Skill) को समर्पित है। कौशल जैसे क्षेत्र में हम जितना विशेष रूप से लक्षित होंगे, हमारा रूख जितना लक्ष्य आधारित होग, उतने ही बेहतर परिणाम हमें मिलेंगे और PM-Vishwakarma Scheme उसी सोच का नतीजा है।
Kapil Sharma Show मे आएंगे पीएम मोदी!, कॉमेडी किंग कपिल ने बताया
प्रधानमंत्री ने जनता को बताए सरकारी योजनाओं के फायदे
पीएम ने कहा कि आजादी के बाद हमारे कारीगरों (craftsmen) को सरकार से जिस तरीके के हस्तक्षेप की जरूरत थी, वो नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि आज कई लोग अपना पुश्तैनी और पारंपरिक व्यवसाय (Traditional Business) छोड़ रहे हैं, हम इस वर्ग को ऐसे ही अपने हाल पर नहीं छोड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारे गांवों और शहरों में विभिन कारीगर हैं, जो अपने हाथ के कौशल से औजार का इस्तेमाल करते हुए जीवन बिता रहे हैं। पीएम-विश्वकर्मा योजना का लक्ष्य ऐसे ही एक बहुत बड़े और बिखरे हुए समुदाय (Community) की तरफ है।
The post PM-Vishwakarma Scheme: छोटे कारोबारियों की किस्मत बदलेगा पीएम मोदी का ये प्लान, जानिए फायदे? appeared first on Fast Newz 24.