Railways लेने जा रही बड़ा फैसला, एसी 3 इकोनोमी क्लास खत्म करने जा रही

Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा फैसला किया जा रहा है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने AC Economy (3E) कैटेगरी को खत्म करने का फैसला किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई कैटेगरी को पेश करने के 14 महीने बाद भारतीय रेलवे ट्रेनों में AC Economy (3E)) क्लास को खत्म करने का फैसला किया है।
Indian Railways के इस फैसले के बाद अब 3 (ई) क्लास को एसी-3 में मिला दिया जाएगा। बता दें, इस बोगी को आधिकारिक तौर पर 3 (ए) कहा जाता है। एसी-3 टियर का किराये में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, इसका शुल्क वही रहेगा। रेलवे ने सितंबर 2021 में 3 (ई) को क्लास के तौर पर शुरू करते हुए ऐलान किया था। उस समय रेलवे ने कहा था कि नए शुरू किए गए कोचों में किराया सामान्य एसी-3 कोच से 6 से 8 फीसदी कम होगा।
भारतीय रेलवे की ओर से थर्ड एसी की तरह AC-3 इकोनॉमी कोच को शुरू करने का मकसद था कम कीमत में आरामदायक और सुविधायुक्त सफर। इन कोचों में मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर समेत फायर सेफ्टी के लिए भी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होती है। इसके अलावा कोच में निजी तौर पर पढ़ने के लिए लाईट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहती है।
IRCTC की और से जारी हुआ Mata Vaishno Devi Tour Package, यहाँ करें चेक
AC Economy (3E)) और AC 3 टियर (3A) साधारण रूप से कोई खास अंतर नहीं है। लेकिन कुछ मामलों में AC 3 इकोनॉमी (3ई) AC 3 टियर (3 ए) से अलग है। अंतर की बात करें तो दोनों कोच में सबसे बड़ी अंतर सीटों का है। AC 3 टियर के मुकाबले AC 3 इकोनॉमी में सीटों की संख्या काफी ज्यादा है। एसी AC 3 टियर (3ए) में बर्थों की संख्या 72 है, जबकि, AC 3 (3ई) में बर्तों की संख्या 83 है।
The post Railways लेने जा रही बड़ा फैसला, एसी 3 इकोनोमी क्लास खत्म करने जा रही appeared first on Fast Newz 24.