Ration Card Update: सरकारी दुकान से राशन लेने के नियमों मे हुए बड़े बदलाव! जान लीजिये नए प्रावधान

Ration Card, Sarkari Yojana: राशन कार्ड के लाभार्थियों (Ration Card Beneficiaries)के लिए ये खबर बेहद काम की है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food & Public Distribution) ने राशन कार्ड के नियमों को बदल दिया है। दरअसल, विभाग ने सरकारी राशन की दुकानों (Govt Rashan Shops) से राशन लेने वाले पात्र लोगों (Eligible) के लिए तय किये गए मानक में बदलाव कर दिये है और ऐसा बताया जा रहा है नए मानक का प्रारूप अब लगभग तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है। आइए जानते हैं क्या शामिल होगा नए प्रावधान में…
The ineligible are also taking benefits
Department of Food & Public Distribution के अनुसार, वर्तमान मे भारत में करीब 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act-NFSA) का लाभ उठा रहे हैं। इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न या यूं कहें इस योजना के योग्य नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, मानकों में बदलाव करने जा रहा है। दरअसल, अब नए मानक को पूर्णतः पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि कोई किसी भी तरह की गड़बड़ी न कर सके।
Know why changes are happening?
इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने जानकारी दी है कि राशन के मानकों में बदलाव को लेकर पिछले कई महीनों से राज्यों के साथ बैठको का दौर जारी है। राज्यों द्वारा दिए गए सुझाव को शामिल करते हुए पात्रों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं। जल्दी ही नए मानक फाइनल कर दिए जाएंगे। नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्यक्तियों (Eligible) को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोग लाभ नहीं पा सकेंगे। यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिसकी अत्यंत आवश्यकता है।
“One Nation, One Ration Card Yojana”
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) के मुताबिक अब तक ‘One Nation, One Ration Card (ONORC) Yojana’ दिसंबर 2020 तक 32 राज्यों और यूटी में लागू हो चुकी है। करीब 69 करोड़ लाभार्थी यानी NFSA के तहत आने वाली 86 फीसदी आबादी इस “Sarkari Yojana” का लाभ ले रही है। प्रति माह करीब 1।5 करोड़ लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर भी लाभ ले रहे हैं। ऐसे में सरकार अब पात्रों को हरसंभवतः मदद करना चाहती है।
The post Ration Card Update: सरकारी दुकान से राशन लेने के नियमों मे हुए बड़े बदलाव! जान लीजिये नए प्रावधान appeared first on Fast Newz 24.