Bank Holiday: नवंबर मे 10 दिन बंद हैं बैंक

Bank Holiday : इस साल अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली छठ पूजा जैसे त्योहारो की वजह से बैंको में सिर्फ 9 दिन ही काम हुआ। ऐसे ही आने वाला महीना यानी नवंबर में भी कई छुट्टियां रहने वाली है। वैसे तो आजकल ऑनलाइन लेनदेन के वजह से बैंक जाने की जरूरत कम ही होती है, लेकिन फिर भी कुछ जरूरी कामों के लिए बैंक के चक्कर लगाने होते हैं। ऐसे में अगर आपको भी आने वालों दिनों में बैंक के कुछ काम निपटाना है तो तुरंत निपटा लें क्योंकि नवंबर 2022 में भी कई वजहों से 10 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ये है पूरी लिस्ट।
Bank will be Closed 10 days in November
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर महीने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है जिसके मुताबिक, नवंबर महीने में कुल 10 छुट्टियां है। आपको बता दें कि इस 10 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियों (Bank holiday)को भी शामिल किया गया है। RBI गाइडलाइंस के मुताबिक, रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के मुताबिक आरबीआई ने 1, 8, 11 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा महीने में चार रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टी है।
Bank Holiday List of November
1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव और कुट की वजह से बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
6 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर को गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
11 नवंबर को वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
13 नवंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
20 नवंबर को रविवार की वजह से छुट्टी है।
23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
26 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
27 नवंबर को रविवार है।
The post Bank Holiday: नवंबर मे 10 दिन बंद हैं बैंक appeared first on Fast Newz 24.