SBI ने जारी की ये खास सुविधा, बुजुर्ग घर बैठे कर सकेंगे ये काम

State Bank of India ने सीनियर सिटीजन के लिए एक खास सुविधा दी है। अब पेंशन स्लिप (Pension Slip) पाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। व्हाट्सएप पर सिर्फ एक मैसेज करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि आराम से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका 9022690226 पर Hi लिखकर मैसेज सेंड करना होगा।
एसबीआई बैंक (State Bank of India) के व्हाट्सएप सुविधा के तहत ‘Hi’ मैसेज करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप (Pension Slip) होगा। इसके बाद आपको पेंशन स्लिप पर क्लिक करें और वह मंथ सेलेक्ट करें, जिस महीने का आप पेंशन स्लिप पाना चाहते हैं। अब आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना होगा, जिसके बाद आपको पेंशन स्लिप प्रोवाइड करा दी जाएगी।
IRCTC की और से जारी हुआ Mata Vaishno Devi Tour Package, यहाँ करें चेक
बैंक ने अपने ग्राहकों को अधिक राहत देने के लिए व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सर्विस (Banking Services) की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत एसबीआई कस्टमर बैलेंस की जानकारी से लेकर मिनी स्टेटमेंट की जानकारी कर सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको व्हाट्सऐप पर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके लिए एसबीआई के अकाउंट होल्डरों को 7208933148 नंबर पर WAREG टेक्स्ट के साथ स्पेस देकर अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा और एसएमएस (SMS) भेजना होगा। हालांकि मैसेज आपको अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से एसएमएस भेजना होगा।
Railways लेने जा रही बड़ा फैसला, एसी 3 इकोनोमी क्लास खत्म करने जा रही
रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आपको व्हाट्सऐप नंबर पर SBI के नंबर 90226 90226 से मैसेज आएगा। अब आप इस नंबर पर ‘Hi’ मैसेज भेज सकते हैं या फिर आपको एसबीआई की ओर से मिले मैसेज का जवाब दे सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई के सुविधाओं का लाभ उठाने दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।
State Bank of India के कस्टमर अपने नजदीकी ब्रांच (Near Branch) में जाकर एसबीआई से पेंशन स्लिप (SBI Pension Slip) ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बैंक में आपका खाता हो और आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और हर महीने पेंशन की रकम आ रही हो।
The post SBI ने जारी की ये खास सुविधा, बुजुर्ग घर बैठे कर सकेंगे ये काम appeared first on Fast Newz 24.