SBI Jobs 2023 : एसबीआई मे 1031 पदों पर भर्ती, मिलेगी 41000 तक सैलरी, ऐसे होगी भर्ती

Govt Jobs : देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ( SBI Jobs 2023 ) में सरकारी नौकरी ( Sarkari Naukri ) का मौका है। State Bank of India चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती करने वाला है।
रिपोर्ट के अनुसार, State Bank of India में कुल 1031 Posts पर भर्ती होने वाली है। इस भर्ती के लिए SBI या किसी अन्रू सरकारी बैंक के कर्मचारी आवेदन कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
official Notification के अनुसार, चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर के पद पर 821 रिक्तियां हैं। जबकि चैनल मैनेजर सुपरवाइजर के पद पर 172 और सपोर्ट ऑफिसर के पद पर 38 रिक्तयां हैं।
CRPF Recruitment 2023 के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई
SBI Jobs 2023 Salary
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर- 36000 रुपये
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर-41000 रुपये
सपोर्ट ऑफिसर- 41000 रुपये
Selection Process
SBI Job 2023 के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के जरिए होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट आए हुए आवेदनों में से किया जाएगा। इंटरव्यू 100 नंबर का होगा। इंटरव्यू में मिले मार्क्स के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
The post SBI Jobs 2023 : एसबीआई मे 1031 पदों पर भर्ती, मिलेगी 41000 तक सैलरी, ऐसे होगी भर्ती appeared first on Fast Newz 24.