Sovereign Gold Bond Scheme: मोदी सरकार लेकर आ रही तोहफा, खरीद सकते हैं सस्ता सोना

Sovereign Gold Bond Scheme: गोल्ड के जरिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आपके लिए एक तोहफा लेकर आ रही है. दरअसल, चर्चित Sovereign Gold Bond Scheme (SGB) स्कीम एक बार फिर शुरू होने जा रही है.
इस स्कीम के तहत Reserve Bank of India दो चरणों में सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना जारी करेगा. ये योजनाएं निवेश के लिये यह दिसंबर और मार्च में खुलेंगी.
PM Kisan Yojana की किस्त इस दिन किसानों के खाते मे आ सकती है, इन लोगों की अटक सकती है किस्त
कब से खुलेगा सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बयान में बताया है कि पहले चरण में Sovereign Gold Bond Scheme के जरिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दांव लगाया जा सकता है. वहीं दूसरे चरण में छह से 10 मार्च तक निवेश का मौका मिलेगा. भारत सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक ये बॉन्ड जारी करेगा.
कहाँ बेचा जाएगा: स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री कॉमर्शियल बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डाकघर और बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के जरिये की जाएगी. बता दें कि स्वर्ण बॉन्ड की मियाद आठ साल होती है. इसमें पांच साल बाद ब्याज भुगतान की तिथि को समय से पहले भुनाने की सुविधा होगी. इसमें निवेशकों को छमाही आधार पर 2.50 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है. अधिकतम चार किलोग्राम की खरीदारी की जा सकती है.
The post Sovereign Gold Bond Scheme: मोदी सरकार लेकर आ रही तोहफा, खरीद सकते हैं सस्ता सोना appeared first on Fast Newz 24.