Fast Newz 24

नौकरी करने वालों के खाते में सरकार ट्रांसफर करेगी पैसा

केंद्र सरकार (Central Government) ने आज 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. अगर आप भी नौकरी करते हैं तो अब से आपको पीएफ पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. आइए जानते है इसके बारे में में विस्तार से.

 
नौकरी करने वालों के खाते में सरकार ट्रांसफर करेगी पैसा

Haryana Update :  केंद्र सरकार (Central Government) ने आज 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. अगर आप भी नौकरी करते हैं तो अब से आपको पीएफ पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला लिया है. अब जल्द ही नौकरी करने वाले लोगों के खाते में पैसा आने वाला है तो उससे पहले आप अकाउंट का बैलेंस चेक कर लें. आप कई तरह से अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. आइए आपको बातते हैं कि आप कैसे अपना बैलेंस पता लगा सकते हैं. 

AIIMS BECIL Job 2023: दिल्ली एम्स मे निकली 12वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

जारी हुआ अधिकारिक बयान


एक आधिकारिक आदेश के अनुसार ईपीएफओ ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज सदस्यों के खातों में जमा करने के लिए कहा है. यह आदेश ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद आया. अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खाते में ब्याज डालेंगे.

SMS से चेक करें बैलेंस


मिस्ड कॉल सर्विस की तरह ही यहां आपके सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए, तभी ये सर्विस यूज़ कर पाएंगे. इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह जिस भी भाषा में आपको मैसेज चाहिए, उसका कोड लिखें) 7738299899 नंबर पर SMS करना होगा.


UMANG APP से चेक करें बैलेंस-

  •  प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  •  अपने स्मार्टफोन पर उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ चुनें.
  • 'कर्मचारी केंद्रित सेवाएं' पर क्लिक करें.
  •  अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें.
  • अपना यूएएन दर्ज करें और यूएएन के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करें.
  •  ओटीपी दर्ज करें और 'लॉगिन' पर क्लिक करें.
  •  उस कंपनी की सदस्य आईडी का चयन करें जिसके लिए आप ईपीएफ बैलेंस की जांच करना चाहते हैं.
  •  आपकी पासबुक आपके ईपीएफ बैलेंस के साथ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

EPFO पोर्टल से चेक करें बैलेंस-

  •  आधिकारिक ईपीएफओ वेबसाइट- www.epfindia.gov.in पर जाएं.
  •  'हमारी सेवाएं' टैब से, 'कर्मचारियों के लिए' पर क्लिक करें.
  •  अब, 'सेवा' विकल्प के तहत 'सदस्य पासबुक' विकल्प पर क्लिक करें.
  •  अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद आप अपने ईपीएफ खाते तक पहुंच सकते हैं.
  •  इसके बाद आपको जिस संस्थान की पासबुक चेक करनी है, वहां की पासबुक चेक कर पीएफ खाते में जमा राशि देख सकते हैं.

Assistant Loco Pilot Recruitment 2023 : रेलवे मे निकली 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, यहाँ करें अप्लाई

Tags:epfo,EPFO Passbook,epf balance check,EPFO member Passbook,uan passbook,uan login,epfo passbook login,pf balance check with uan number,Haryana Update,New Update