हरियाणा में रजिस्ट्री प्रक्रिया में होगा बड़ा बदलाव, अब ऐसे बनेगी मकान की रजिस्ट्री

FastNewz24, Haryana: इस Monsoon Session 2023 के दौरान कई तरह के प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिसमें से महत्वपूर्ण प्रस्ताव को अनुमति दे दी जाएगी और कुछ प्रस्ताव आपसी वार्तालाप के लिए रखे जा सकते हैं। चार दिन चलने वाले इस सत्र में हरियाणा सरकार Building से संबंधित बिल भी ला सकती है।
मंजिल पर बने फ्लोर की होगी रजिस्ट्री
विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से 29 August तक चलने वाला है। इस सत्र में सरकार बिल्डिंग फ्लोरवाइज रजिस्ट्री से संबंधित Bill लेकर आएगी। इस बिल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि लोगों को आवासीय और व्यावसायिक भवनों की रजिस्ट्री करवाने में आसानी होंगी। इसकी एक खास बात यह भी रहने वाली है कि इस नियम के तहत लोग दुकान पर मंजिल बनाकर उसे बेच सकेंगे, सरकार का यही नियम आवासीय भवनों पर भी लागू होगा।
Latest News: Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा खुलासा, गलत तरीके से बने BPL Ration Card
भाजपा-जजपा सरकार लाएगी ये बिल
वही अगर अब तक की बात की जाए तो अब तक केवल भूमि पर स्थित मंजिल की ही रजिस्ट्री बनती थी। जिस वजह से ऊपर वाली मंजिल को बेच नहीं पाते थे। परंतु अब नए बिल के तहत Building की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री बनवाई जा सकेगी। भारत के कई बड़े शहरों में यह योजना पहले से ही लागू की जा चुकी है। Building की फ्लोर वाइज रजिस्ट्री का बिल विधानसभा सदन में BJP और JJP की गठबंधन सरकार द्वारा लाया जाएगा।
बिल पास होने के बाद गवर्नर से लेनी होगी मंजूरी
हरियाणा सरकार इस बिल को पूरी तैयारी के साथ VS सदन में पेश करेगी। बिल पास होने के बाद राज्यपाल से मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद बिल के नियम बनाए जाएंगे और फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के Rate निर्धारित होंगे। फ्लोर वाइज रजिस्ट्री के सबसे ज्यादा फायदे आम नागरिक को मिलने वाले हैं। क्योंकि इस बिल के पास होने से लोगों को शहरों में सस्ते मकान आसानी से मिल पाएंगे। वहीं अगर किसी को मकान बेचने की ज्यादा जरूरत आन पड़ती है तो वह फ्लोर वाइज मंजिल को बेच सकते हैं।