Fast Newz 24

सरकार ने दी good news , 31 जुलाई के बाद टैक्स भरने पर नहीं लगेगा जुर्माना

 टैक्स भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई है और पहले इस दिन के बाद टैक्स भरने वालों के ऊपर जुर्माना लगने वाला था पर सरकार ने बताया है की 31 जुलाई के बाद लोगों के ऊपर कोई जुर्माना नहीं लगेगा

 
सरकार ने दी good news , 31 जुलाई के बाद टैक्स भरने पर नहीं लगेगा जुर्माना

Haryana Update : आयकर व‍िभाग की तरफ से इनकम टैक्‍स र‍िटर्न (ITR Filing) फाइल करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 जुलाई तय की गई है. इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट की तरफ से जारी क‍िये गए आंकड़े के अनुसार 23 जुलाई तक 4 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने आईटीआर फाइल कर द‍िया है. व‍िभाग की तरफ से यह भी बताया गया क‍ि इस बार अब तक 80 लाख लोगों को र‍िफंड जारी क‍िया गया है. सरकार की तरफ से पहले ही साफ क‍िया जा चुका है क‍ि इस बार इनकम टैक्‍स र‍िटर्न की अंत‍िम त‍िथ‍ि में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया जाएगा. हालांक‍ि आयकर के एक न‍ियम के तहत 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने पर भी पेनाल्‍टी नहीं देनी होगी.

नौकरी करने वालों के खाते में सरकार ट्रांसफर करेगी पैसा

ई-फाइल‍िंग से जुड़ी वेबसाइट स्‍लो!

आईटीआर फाइल करने वाले लोगों की तरफ से कहा जा रहा है क‍ि ई-फाइल‍िंग से जुड़ी वेबसाइट पहले से स्‍लो काम कर रही है. दूसरी तरफ इनकम टैक्‍स व‍िभाग की तरफ से लगातार आयकरदाताओं को जागरूक क‍िया जा रहा है. व‍िभाग की तरफ से बताया गया क‍ि क‍िसी भी तरह की पेनाल्‍टी से बचने के ल‍िए समय से आईटीआर फाइल कर दें. हालांक‍ि कुछ मामलों में आख‍िरी तारीख के बाद भी ब‍िना जुर्माने के आईटीआर फाइल क‍िया जा सकता है.

छूट सीमा से कम आमदनी पर म‍िलेगी राहत
इनकम टैक्‍स एक्‍सपर्ट बताते हैं आयकर की धारा 234एफ (234 F) के तहत क‍िसी शख्‍स की फाइनेंश‍ियल ईयर के दौरान कुल आय (Total Income in FY) मूल छूट सीमा से कम है तो उसे देर से आईटीआर फाइल करने का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साधारण भाषा में कहे तो यद‍ि आपकी व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 में आपकी कुल आमदनी पुरानी र‍िजीम के अनुसार ढाई लाख रुपये या इससे कम है तो आप पर यह न‍ियम लागू होगा. इस न‍ियम के तहत आपको 31 जुलाई के बाद इनकम टैक्‍स फाइल करने पर पेनाल्‍टी नहीं देनी होगी. आपकी तरफ से फाइल क‍िया जाना वाला आईटीआर जीरो (0) आईटीआर कहलाएगा.

प्रदेश सरकार माफ करेगी बिजली बिल, अगर आपका भी है बकाया, तो फटाफट इस स्कीम के लिए करें आवेदन

Tags:Income Tax ,Income Tax latest news,Income Tax news in hindi,Income Tax latest news in hindi,Income Tax big news,Income Tax last date,Income Tax last date news,Income Tax returns,Income Tax refund,Income Tax refund news,Income Tax news in hhindi,Income Tax latest news in hindi ,file itr,file itr online,hindi news,latest news in hindi,big news,big news in hindi,ब्रेकिंग न्यूज़,बिग न्यूज़,हिंदी खबर,हिंदी समाचार,लेटेस्ट न्यूज़,अफेयर न्यूज़,लेटेस्ट अफेयर न्यूज़