Fast Newz 24

Unity Bank: इस बैंक ने शुरू की सबसे ज्यादा 8% ब्याज के साथ FD, जल्द दोगुना होगा पैसा

Unity Bank Special FD Scheme: अगर आप भी भविष्य के हिसाब बच्चों की जरूरत को... The post Unity Bank: इस बैंक ने शुरू की सबसे ज्यादा 8% ब्याज के साथ FD, जल्द दोगुना होगा पैसा appeared first on Fast Newz 24.
 
Unity Bank: इस बैंक ने शुरू की सबसे ज्यादा 8% ब्याज के साथ FD, जल्द दोगुना होगा पैसा

Unity Bank Special FD Scheme: अगर आप भी भव‍िष्‍य के ह‍िसाब बच्‍चों की जरूरत को ध्‍यान में रखकर FD करने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानकारी जरूर होनी चाह‍िए क‍ि क‍िस बैंक में आपको सबसे ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है? क‍िस बैंक में आपका पैसा कम समय में दोगुना हो सकता है। अगर आप इन सवालों के जवाब खोज रहे हैं तो हम आपको बता दें Unity Small Finance Bank Limited) ने Shagun 501 नाम से Special FD Scheme Launch करी है।

‘What is Shagun 501 Special FD Scheme
Unity Bank की तरफ से Dushera और Diwali को ध्‍यान में रखकर Shagun 501 FD Scheme को शुरू क‍िया है। इसमें 501 द‍िन के ल‍िए FD करने पर ग्राहकों को 7.90% का आकर्षक Interest rate म‍िल रहा है। वहीं senior citizens के ल‍िए interest rate 8.40 प्रत‍िशत सालाना की है। बैंक की तरफ से यह ऑफर 31 अक्‍टूबर तक जमा कराई जाने वाली राश‍ि पर द‍िया जा रहा है।

Repo rate hiked to 5.90 percent
आपको बता दें मई से अब तक Reserve Bank of India ने चार बार में 1.90 प्रत‍िशत Repo Rate बढ़ाया है। मई में Repo Rate 4 प्रत‍िशत पर था, जो अब बढ़कर 5.90 प्रत‍िशत हो गया है। रेपो रेट में इजाफे के बाद बैंकों की तरफ से आकर्षक ब्‍याज दर का ऑफर क‍िया जा रहा है। दरअसल, रेपो रेट बढ़ाने के पीछे आरबीआई (RBI) का मकसद महंगाई को न‍ियंत्रण में करना है।

interest rate also increased
Repo Rate में इजाफा होने से ब्‍याज दर महंगी हो गई हैं। लेक‍िन निवेशकों के लिए अच्‍छी बात यह है क‍ि जमा पर भी ब्याज दरें बढ़ी हैं। Festival Season का जश्न मनाने के लिए, Unity Bank आकर्षक Interest Rate के साथ स्‍पेशल FD की Scheme लेकर आया है।

Bankकी तरफ से किए गए ट्वीट में ल‍िखा गया “इस दशहरा और द‍िवाली करो अच्‍छे शगुन की शुरुआत, यून‍िटी बैंक के 501 द‍िन एफडी के साथ”। बैंक के इस limited period offer में आप 501 द‍िन के ल‍िए न‍िवेश करने पर प्राप्‍त कर सकते हैं 7.9 प्रत‍िशत सालाना का ब्‍याज। वहीं सीन‍ियर स‍िटीजन को इस पर 8.4 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा।

The post Unity Bank: इस बैंक ने शुरू की सबसे ज्यादा 8% ब्याज के साथ FD, जल्द दोगुना होगा पैसा appeared first on Fast Newz 24.