UPI Extra Charges: एक अप्रैल से UPI से 2000 से ज्यादा की पेमेंट पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज!

UPI Extra Charges: आज दो दिन बाद यानी 1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष (New Financial Year) शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत के साथ ही UPI से लेन-देन (UPI Transaction) भी महंगा हो सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट को लेकर एक सर्कुलर जारी कर दिया है, जिसमें अप्रैल की पहली तारीख (April 01, 2023) से यूपीआई से होने वाले मर्चेंट पेमेंट (Merchant Payment) पर PPI Charge लगाने की सिफारिश हुई है।
Business News के अनुसार, मंगलवार को जारी किए गए इस Circular के मुताबिक NPCI- इंटरचेंज लगा सकता है। ये चार्ज 0.5-1.1 फीसदी लगाए जाने की भी सिफारिश की गई है। सर्कुलर में UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी prepaid payment instrument यानि PPI लगाने का सुझाव दिया गया है। यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को देना होगा।
CRPF Recruitment 2023 के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई
भारत मे 70% ट्रांजैक्शन 2 हजार रुपये से ज्यादा के होते हैं
UPI Extra Charges: NPCI के सर्कुलर से संकेत मिले हैं कि 1 अप्रैल से UPI पेमेंट यानी गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pe) और पेटीएम (PayTm) जैसे डिजिटल माध्यम (Digitally) से अगर आप 2,000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट करते हैं, तो फिर आपको इसके लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। खबरों के मुताबिक, करीब 70 फीसदी UPI P2M लेन-देन 2,000 रुपये से अधिक मूल्य के होते हैं, ऐसे में इन पर 0.5 से लगभग 1.1 फीसदी का इंटरचेंज लगाया जा सकता है।
The post UPI Extra Charges: एक अप्रैल से UPI से 2000 से ज्यादा की पेमेंट पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज! appeared first on Fast Newz 24.