Fast Newz 24

36 करोड़ से हाईटेक होगा यूपी का 151 साल पुराना रेलवे स्टेशन

एक रिपोर्ट के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि यूपी के 151 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन को 36 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक किया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े...

 
 36 करोड़ से हाईटेक होगा यूपी का 151 साल पुराना रेलवे स्टेशन

Haryana Update:करीब 151 साल पहले ब्रिटिश शासनकाल में शुरू किए गए बाराबंकी रेलवे स्टेशन के दिन बहुरने जा रहे हैं। 36 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन हाईटेक होगा। मुख्य भवन तो नया बनेगा ही, साथ ही दो पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है। अमृत योजना के तहत इस स्टेशन पर वह सब सुविधाएं होंगी जो किसी आधुनिक रेलवे स्टेशन में होनी चाहिए।

OneWeb India Mission के तहत 36 उपग्रह पृथ्वी की कक्षा मे सफलतापूर्वक स्थापित : ISRO

बाराबंकी रेलवे स्टेशन के इतिहास की बात करें तो इसे सन 1872 में शुरु किया गया था। 1940 में स्टेशन की मरम्मत व जीर्णोद्घार कराया गया। इसके बाद ऐसे ही मरम्मत का काम चलता रहा। रेलवे के व्यस्त स्टेशनों मेें गिने जाने वाले बाराबंकी जंक्शन को 10 साल पहले ही मॉडल स्टेशन घोषित कर दिया गया था। इस साल के आम बजट में इसे केंद्र सरकार की अमृत योजना में चयनित कर लिया गया था। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इसे लेकर पत्र लिखे थे।

 

योजना में चयन के बाद गत दिनों इंजीनियरों व आर्किटेक्ट की टीम ने पूरे स्टेशन का सर्वे किया था। सांसद उपेंद्र रावत से भी राय ली गई। आखिरकार स्टेशन को संवारने के लिए रेलवे ने 36 करोड़ रुपये मंजूर किए है। पूरा प्रस्ताव व नक्शा भी तैयार कर लिया गया है।

 

अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा भवन को ध्वस्त कर अगले कई दशकों को ध्यान में रखते हुए हाईटेक भवन का निर्माण होगा। स्टेशन के दोनों ओर यात्रियों को एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए दो पुल बनेंगे। लिफ्ट व स्वचालित सीढि़यों के साथ चारों प्लेटफाॅर्म नए होंगे। नया शेड भी रखा जाएगा। रेलवे की मंशा है कि एक माह के अंदर भवन का शिलान्यास कराकर निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाय। स्टेेशन अधीक्षक अरुण रायजादा ने बताया कि निर्माण को लेकर मंजूरी मिल गई है।

एक नजर में बाराबंकी जंक्शन-


- 125 ट्रेनों का स्टेेशन से होता है आवागमन।
- लगभग 10000 यात्री रोज पकड़ते हैं ट्रेन।
- चार प्लेटफाॅर्म हैं रेलवे स्टेशन पर।
- 10 पटरियों पर दौड़ती हैं ट्रेनें।

रेल मंत्री से शिलान्यास की तैयारी-


बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को गिराकर नया भवन बनेगा। पूरे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। एक माह के अंदर रेल मंत्री के हाथों शिलान्यास की तैयारी है। मंत्री से समय लेने के लिए वार्ता की जा रही है।

ISRO ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 36 सैटेलाईट का

Tags:up news,New Update,up latest news,up railway update,yogi govenrment,यूपी,यूपी न्यूज,यूपी रेलवे,uprailway,station,बाराबंकी रेलवे स्टेशन,yogi sarkar,govenrment,BreadcrumbList,itemListElement,breakingnews,Big Breaking,NewsMediaOrganization,ImageObject,The days of Barabanki railway station, which was started during the British rule about 151 years ago, are going to end. The railway station will be hi-tech at a cost of 36 crores. Not only will the main building be built new, but construction of two bridges is also proposed. Under the AMRUT scheme, this station will have all the facilities that a modern railway station should have,up news,up latest news,up railway update,यूपी,यूपी न्यूज,यूपी रेलवे,up railway station,बाराबंकी रेलवे स्टेशन,रेल मंत्री से शिलान्यास की तैयारी