अमेरिका का Silicon Valley Bank हुआ फेल, क्या दुनिया मे आने वाली है 2008 जैसी आर्थिक मंदी?

Global Recession: कोविड के बाद दुनियाभर में आम लोग महंगाई की मार (Global Inflation) झेल रहे हैं। वहीं मंदी की आहट भी है। अब अमेरिका में एक बड़े बैंक के फेल (Bank Fail in USA) होने से लोगों के बीच 2008 वाली आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) लौटने का डर बढ़ रहा है। अमेरिकी नियामकों ने सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank Failure) की एसेट्स को जब्त किया है। ये 2008 के आर्थिक संकट के दौरान Washington Mutual के बाद अब तक का सबसे बड़ा बैंक फेलियर (Biggest Bank Failure) है।
बैंक के जमाकर्ताओं में अधिकतर टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स (Technology Professionals) और वेंचर कैपिटलिस्ट से वित्त पोषण पाने वाली भी कंपनियां हैं। जमाकतार्आं के बैंक से लगातार पैसे निकालने की वजह से बैंक फेल (Bank Fail) कर गया है।
Satish Kaushik Death केस मे आया नया मोड़, दिल्ली पुलिस को फार्महाउस से मिली दवाएं
Federal Deposit Insurance Corporation (FDIC) ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद (Silicon Valley Bank Closed) करने का शुक्रवार को आदेश दिया और तत्काल प्रभाव से बैंक की पूरी जमा राशि को अपने हाथों में ले लिया है। Silicon Valley Bank के बंद होने तक उसके पास 209 अरब डॉलर के एसेट्स थे। जबकि बैंक के पास जमा राशि का भंडार 175.4 अरब डॉलर का है। हालांकि FDIC ने अभी ये साफ नहीं किया है कि बैंक के खाताधारकों में से कितने ऐसे हैं जिनकी जमा राशि 2,50,000 डॉलर से ज्यादा है।
Silicon Valley Bank Customers को 2,50,000 डॉलर (करीब 2,05,04,637 रुपये) तक की जमा पर बीमा सुरक्षा मिलती है। भारत में लोगों को 5 लाख रुपये तक की जमा पर बीमा सुरक्षा मिल रही है।
एक्सपर्ट के मुताबिक सिलिकॉन वैली बैंक का अधिकतर पैसा Tech Industry में लगा हुआ है। ऐसे में पूरे बैंकिंग सेक्टर पर इसका असर कम हो सकता है। पहले ऐसा लग रहा था कि कहीं सिलिकॉन वैली बैंक का फेल होना 2008 जैसी आर्थिक मंदी (2008 like global recession) को फिर वापस ना ले आए। लेकिन अधिकतर बड़े बैंकों के पास वैसे हालत से निपटने के लिए पर्याप्त पूंजी है।