IMF on India: ग्लोबल आर्थिक मंदी के बीच भारत दुनिया को संभालेगा

IMF on India: श्रीलंका के बाद बर्बादी की राह पर पहुंचे पाकिस्तान समेत आर्थिक मंदी (Global Financial Crisis) की मार झेल रहे विश्व के तमाम देशों में निराशा का अंधकार छा गया है. ग्लोबल मंदी (global recession) से उबरने का कोई रास्ता किसी को नहीं सूझ रहा है. Asia से लेकर Europe, America और Africa तक मंदी की मार है. महंगाई (Global Inflation) से जनता बेहाल हो रही है. ऐसे मुश्किल वक्त में पूरी दुनिया को भारत से बड़ी उम्मीद है. जो International Monetary Fund (IMF) पाकिस्तान की कर्ज न लौटा पाने की क्षमता को भांपकर उसे फूटी कौड़ी देने को तैयार नहीं है, वही आइएमएफ भारत (India) को दुनिया की उम्मीद बता रहा है. आइएमफ को भारत की G-20 नेतृत्व पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व के अन्य देशों को भी संभाल सकता है.
India China Population पर UN की रिपोर्ट, 3 महीनों मे भारत छोड़ देगा चीन को पीछे, बढ़ी जनसंख्या
IMF on India: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की प्रबंध निदेशक Kristalina Georgieva ने कहा है कि दुनिया में लगातार आर्थिक सुस्ती और सामाजिक तनाव की स्थिति बने रहने के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय को G-20 समूह में भारत के नेतृत्व (PM Narendra Modi) पर बहुत भरोसा है. जॉर्जीवा ने बृहस्पतिवार को कहाकि जी20 समूह का अध्यक्ष भारत वैश्विक औसत से कहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले देशों में से एक बना हुआ है. भारत ने गत एक दिसंबर को औपचारिक रूप से G20 Group की अध्यक्षता संभाली थी. जॉर्जीवा ने कहाकि हम G20 के अध्यक्ष के रूप में भारत के नेतृत्व पर बहुत भरोसा करते हैं. क्योंकि यह दुनिया के लिए एकीकृत वैश्विक अर्थव्यवस्था की रक्षा कर अपनी बेहतरी को बचाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण समय है.
China Bhutan Border dispute: भारत ही नहीं, बल्कि इन देशों के साथ बॉर्डर विवाद नहीं सुलझा रहा चीन
IMF on India: आइएमएफ ने उम्मीद जताई है कि भारत इस मुश्किल वक्त में दुनिया के लिए आशा की किरण साबित होगा. आइएमएफ ने कहा कि हमें एक साथ बनाकर रखते हुए उम्मीद है कि भारत व्यापक वैश्विक सेवा कर पाएगा. उन्होंने digitalization की दिशा में भारतीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहाकि “भारत के लिए यह बहुत अच्छी तरह काम कर रहा है कि उसने Covid-19 महामारी से तेज हुए डिजिटलीकरण को किस तरह अंजाम दिया है. डिजिटलीकरण सार्वजनिक नीति और निजी क्षेत्र के विकास दोनों के लिए एक मजबूत तुलनात्मक लाभ का बिंदु साबित हुआ है. डिजिटल पहचान और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के मेल से भारत को नीतिगत समर्थन डिजिटल मंचों पर स्थानांतरित करने की सुविधा मिली है. उन्होंने कहा, “इससे भारत उन लोगों को बहुत अच्छी तरह लक्षित कर पाता है जो समर्थन पाने के हकदार हैं.
The post IMF on India: ग्लोबल आर्थिक मंदी के बीच भारत दुनिया को संभालेगा appeared first on Fast Newz 24.