Israel Attack Syria: इस देश पर जमकर बरसी इस्राइल की मिसाइलें, जानिए क्यों कर रहा भीषण बमबारी

Israel Attack Syria Latest News: इजरायल ने सीरिया पर नए हमले किए हैं. बता दें सीरिया के हमा प्रांत और टारटस के कई इलाकों में इस्राइल ने ताबड़तोड़ मिसाइल से भीषण बमबारी को अंजाम दिया है.
हमले में इजरायली मिसाइलों (Israel Missiles_ की संख्या इतनी ज्यादा थी कि सीरिया के एयर डिफेंस (Syrian Air Defence) उन्हें मारकर नष्ट करने में नाकामयाब साबित हुए. इजरायली मिसाइलों ने लेबनान से सीरिया (Lebanon) की ओर अटैक किया, सीरिया यह समझ नहीं पाया. सीरियाई रडार (Syrian Radars) इन मिसाइलों को पहचान करने में पूरी तरह असफल रहे. इस हमले में सीरिया ने तत्काल तीन सैनिकों के घायल होने की सूचना दी है, हालांकि, गंभीर नुकसान की जानकारी को छिपा लिया गया. उधर, इस्राइल की ओर से इन हमलों को लेकर कोई भी बयान देने से इनकार किया गया.
इजरायल ने मंगलवार को भी किया था सीरिया के अलेप्पो हवाईअड्डे पर हमला
Israel Attack Syria Latest News: सीरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार, मंगलवार को इजरायली हमला हुआ था. इस हमले ने अलेप्पो हवाई अड्डे (Aleppo Airport) को काफी नुकसान पहुंचाया था. इस कारण हवाई अड्डे से आवाजाही को कुछ घंटे रोकना भी पड़ा. पश्चिमी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अलेप्पो हवाई अड्डा पिछले महीने काफी एक्टिव रहा. यहां भूकंप प्रभावितों की सहायता के लिए दर्जनों विमानों से सहायता और राहत सामग्री पहुंचाई गई थी. इसी की आड़ में कई जहाजों से ईरानी हथियारों के शिपमेंट को भी पहुंचाया गया था.
सीरिया पर इस्राइल क्यों कर रहा मिसाइल के हमले?
Israel ने हाल के महीनों में सीरिया और लेबनान में Iranके सहयोगियों को हथियार पहुंचाने वाली सप्लाई लाइन को बाधित करने के लिए कई हमले किए थे. इसमें सीरियाई हवाई अड्डों (Syrian Airports) को खासतौर पर निशाना बनाया गया है. सीरिया से ईरानी हथियारों (Iranian Weapons) की खेप को लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह (Hizbullah) तक पहुंचाया जा रहा था. इजरायल पिछले कई साल से सीरिया में ईरान से जुड़े लक्ष्यों के खिलाफ हमले (Israel attack) किए हैं. ईरान ने 2011 में शुरू हुए सीरियाई गृहयुद्ध (Syrian Civil War) में राष्ट्रपति बरस अल असद (Basar-Al-Asad) का समर्थन किया है. इससे सीरिया में ईरान का प्रभाव काफी बढ़ा है.