Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान मे इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई राज्यों मे सड़कों पर उतरे लोग

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan Arrest) को लेकर पाक में मंगलवार से शुरू हुआ बवाल (Protests in Pakistan) बुधवार सुबह भी जारी है।
Lahore में अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। PTI President Imran Khan को गिरफ्तार करने के लिए जमान पार्क स्थित उनके आवास पर और पुलिस फोर्स (Police Force) बुला ली गई है।

यहां इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan Politician) के लिए पार्टी समर्थकों और पुलिस फोर्स के बीच 14 घंटे से अधिक समय से झड़प चल रही है। फिलहाल पार्टी समर्थकों (PTI Supporters) के हिंसक विरोध (Violence) की वजह से इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ( Pakistan Political Crisis )
چیئرمین عمران خان کا قوم نے نام اہم ترین پیغام!
pic.twitter.com/nrDmkIkYp2— PTI (@PTIofficial) March 14, 2023
इमरान खान ने कई सवाल खड़े किए
एक तरफ जहां प्रशासन ने इमरान खान को अरेस्ट करने के लिए और फोर्स की व्यवस्था की तो वहीं, दूसरी तरफ इमरान खान ने अपने समर्थकों से जमान पार्क (Zaman Park) में फिर से इकट्ठा होने की अपील कर और भीड़ जुटाई। इमरान ने बुधवार सुबह करीब 4:20 बजे अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि पुलिस के पाकिस्तान पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के और प्रयास किए जा रहे हैं। एक वीडियो संदेश में इमरान ने कहा “जिस तरह से पुलिस ने हमारे लोगों पर हमला (Police attack on PTI Supporters) किया, इसका कोई उदाहरण नहीं है। इतने कम लोगों पर इस तरह हमला करने की वजह क्या है?”
Shelling restarted at Mall Road and Dharmpura entrances of Canal Road , Near zaman park
Maloom Namaloom Afraad are supervising the whole operation
Terrorists CCPO Siddique Kamyana, DIG Haider Ashraf leading it on ground
Pakistan will never forget this
— Azhar Mashwani (@MashwaniAzhar) March 14, 2023
पुलिस की कार्रवाई को इमरान ने बताया लंदन जैसी योजना का हिस्सा
इमरान खान ने आरोप लगाया कि “यह लंदन की योजना का हिस्सा है और इमरान को जेल में डालने, पीटीआई को गिराने और नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए वहां एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।”
दूसरी तरफ इमरान खान की अपील के बाद उनके समर्थकों की और भीड़ जुटने लगी। उनके विरोध को रोकने के लए ज़मन पार्क (Zaman Park) में बुधवार सुबह पुलिस रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले दाग रही है। सुबह 3:36 बजे PTI के सोशल मीडिया फोकल पर्सन अजहर मशवानी ने दावा किया कि माल रोड और धरमपुरा में फिर से गोलाबारी शुरू हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि “अज्ञात व्यक्ति ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे, जबकि लाहौर के पुलिस (Lahore Police) अधिकारी बिलाल सिद्दीकी काम्याना और पुलिस उप महानिरीक्षक हैदर अशरफ जमीन पर ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे।”

इमरान खान के घर व इलाके की बिजली काट दी गई
Pakistan News: इस बीच, पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने आरोप लगाया कि जमान पार्क की बिजली काट दी गई और अब ब्लैक आउट हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम को जो पुलिस पहले इमरान के घर (Imran Khan’s House) के बाहर एक सुरक्षा बैरियर पर डेरा डाले हुए थी, उसे बुधवार सुबह मॉल रोड की ओर पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पीटीआई कार्यकर्ताओं (PTI Workers) ने इमरान के आवास के साथ-साथ कैनाल रोड की ओर जाने वाले रास्ते को भी घेर लिया है।
عمران خان کی ممکنہ گرفتاری کے خلاف پی ٹی آئی کارکنان کا احتجاج، حسن اسکوئر بلاک۔ pic.twitter.com/kbv2yOYm0Z
— PTI Karachi Official (@PTI_KHI) March 14, 2023
दूसरे शहरों में भी इमरान के समर्थन मे सड़कों पर उतरे लोग
Pakistan Politics Crisis: रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की तरफ से पीटीआई समर्थकों पर बल प्रयोग करने के बाद इमरान की अपील के बाद और सपोर्टर जगह-जगह विरोध में उतर आए हैं। इस्लामाबाद, पेशावर, कराची, रावलपिंडी और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।