Wagah Border पर पाकिस्तान के लोगों ने छोड़ा जवानों का साथ, परेड नहीं देखने आ रहे पाकिस्तानी लोग

Wagah Border, India PAkistan: कर्ज में बुरी तरह डूबे और दिवालिया (bankrupt) होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान में हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस वक्त जो हालात हो चुके हैं उसका असर Wagah Border तक पर देखने को मिल रहा है.
तंगहाली (Inflation) का सामना कर रही पाकिस्तान की जनता (Pakistan’s People) के सामने इस वक्त सबसे बड़ी समस्या दो वक्त की रोटी मिलना है. पाकिस्तान में इन दिनों हालात इस कदर खराब (Bad Condition) हैं कि लोग वाघा बॉर्डर (Wagah Border) तक छोड़कर भागने लगे हैं. पाकिस्तान के लोगों ने वाघा बॉर्डर पर अब अपने जवानों का साथ देना भी बंद कर दिया है. हाल ये है कि परेड के दौरान पर्यटन स्थल पूरी तरह से खाली नजर आने लगा है.
Uorfi Javed के नागिन लुक ने उड़ाए सबके होश-Video Viral
बता दें कि वाघा बॉर्डर भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Border) के बीच एक महत्वपूर्ण सीमा है. यहां हर रोज दोनों ओर की सेना एक कार्यक्रम (Wagah Border Parade) करती है. सेना परेड करती है. इस दौरान सैकड़ों लोग दोनों ओर से आते हैं, लेकिन अब पाकिस्तान की तरफ से लोग इस परेड को देखने के लिए नहीं आ रहे हैं. आस पास के लोग सीमा के पास से जा चुके हैं और पर्यटक (Tourist) भी लगभग न के बराबर आ रहे हैं.