Denmark मे रमजान के महीने मे तुर्की के दूतावास के सामने जलाई गयी Quran, झंडे मे भी लगाई आग

Denmark के धुर दक्षिणपंथी समूह Patrioterne Gar ने तुर्की के दूतावास (Embassy of Türkiye) के सामने इकट्ठे होकर न केवल कुरान में आग लगा दी (Quran Burnt) बल्कि तुर्की का झंडा भी जला दिया। ये घटना शुक्रवार की है। इस घटना के बाद Turkey, Saudi Arabia, UAEऔर Pakistan समेत कई मुस्लिम देशों में कड़ा विरोध जताया है।
Quran burnt in front of Turkiye embassey
रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क (Denmark) में एंटी-मुस्लिम दक्षिण पंथी समूह Patrioterne Gar के सदस्य इस्लाम विरोधी बैनर (Anti Muslim Banner) के साथ राजधानी स्टॉकहोम (Capital Stockholm) में तुर्की दूतावास (Turkish Embassy) के सामने इकट्ठे हो गए। इस दौरान समूह के सदस्यों ने अपने प्रदर्शन को फेसबुक पेज पर लाइव (Facebook Page Live) प्रसारित भी किया। इसके बाद दूतावास (Quran) और तुर्की के झंडे में आग लगा दी गई। घटना से नाराज तुर्की सरकार (Turkiye Govt) ने अपने देश में डेनमार्क (Denmark) के राजदूत को तलब करके कड़ा विरोध दर्ज करवाया।
Turkiye Flag also Burnt in Denmark
डेनमार्क (Denmark) में इस साल यह दूसरी घटना है, ‘जब वहां कुरान (Quran) को आग लगा दी गयी हो। तुर्की (Turkish Embassy) के विदेश मंत्रालय (Turkiye Foreign Ministry) ने इस घटना पर विरोध जाहिर करके इसे बेहद ही घृणित अपराध बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तुर्की ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में इस तरह की कार्रवाई को बिल्कुल मंजूर नहीं किया जा सकता।’
Saudi Arabia condemned
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना पर तुर्की (Turkey) के अलावा दूसरे मुस्लिम देशों (Muslim Countries) ने भी इसके खिलाफ विरोध जताया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय (UAE Foreign Ministry) ने ट्विटर पर बयान जारी कर लिखा, ‘सऊदी अरब डेनमार्क में तुर्की दूतावास के सामने एक चरमपंथी समूह की ओर से पवित्र कुरान (Holy Quran) को जलाने की सख्त निंदा करता है। सऊदी राजतंत्र संवाद, सहिष्णुता और सम्मान के मूल्यों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देता है। वह नफरत और उग्रवाद को अस्वीकार करता है।’
The post Denmark मे रमजान के महीने मे तुर्की के दूतावास के सामने जलाई गयी Quran, झंडे मे भी लगाई आग appeared first on Fast Newz 24.