US Banking Crisis: दुनिया मे आर्थिक मंदी छाएगी? दो दिन मे बंद हुआ दूसरा अमेरिकी बैंक, जानिए क्या है वजह

US Banking Crisis: अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में उथल-पुथल (US Banking Crisis) थमने का नाम नहीं ले रही है। Silicon Valley Bank के बाद अब एक और बैंक पर संकट आ गया है। Crypto Friendly कहे जाने वाले सिग्नेचर बैंक (Signature Bank Crisis) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का स्टॉक था और इसके जोखिम के मद्देनजर कुछ समय के लिए न्यूयॉर्क (New York) के इस क्षेत्रीय बैंक ( Signature Bank)को बंद रखने का फैसला किया गया है।
Business टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Silicon Valley Bank के बाद सिग्नेचर बैंक Signature Bank अमेरिका में जारी बैंकिंग उथल-पुथल (US Banking Crisis) का अगला शिकार बन चुका है। न्यूयॉर्क स्टेट के फाइनेंस सर्विस डिपार्टमेंट के अनुसार, Federal Deposit Insurance Corporation (FDIC) ने सिग्नेचर बैंक को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिसके पास पिछले साल के अंत में 110.35 अरब डॉलर की संपत्ति थी, जबकि बैंक में जमा राशि 88.59 अरब$थी।
अमेरिका का Silicon Valley Bank हुआ फेल, क्या दुनिया मे आने वाली है 2008 जैसी आर्थिक मंदी?
अमेरिकी बैंकिंग इतिहास (America Banking History) में ये तीसरी सबसे बड़ी विफलता है, इससे दो दिन पहले ही Silicon Bank Closed कर दिया गया था। यह Washington Mutual के बाद दूसरा सबसे बड़ा शटडाउन था, जो वित्तीय संकट के दौरान ढह गया था और अब सिग्नेचर बैंक का नंबर आ गया। बता दें कि अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर (US Banking Sector) का सबसे बड़ा संकट साल 2008 में आया था। उस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया (Default) घोषित कर दिया था। इसके बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी (World Recession) छा गई थी और इकोनॉमी (Economy) की कमर टूट गई थी।
Israel Attack Syria: इस देश पर जमकर बरसी इस्राइल की मिसाइलें, जानिए क्यों कर रहा भीषण बमबारी