US Intelligence Report: पाकिस्तान ने उकसाया तो सैन्य कार्रवाई कर सकता है भारत

US Intelligence Report on India-Pakistan: अमेरिका की इंटेलिजेंस कम्युनिटी ने बुधवार को ये दावा किया है कि आने वाले समय में चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है. जिसका जवाब भारत सैन्य कार्रवाई (Indian Military Action) कर दे सकता है.
अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में लिखा है- पिछली सरकारों की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप (PM Modi Leadership) में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि चीन और पाकिस्तान की तरफ से की गई किसी भी भड़काऊ हरकत के जवाब में भारत अपनी मिलिट्री को मैदान मे उतार सकता है.
Satish Kaushik Career: अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हँसाने वाले सतीश को इस फिल्म से मिली असली पहचान
US Intelligence Report मे कश्मीर को भारत-पाक के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ाने की अहम वजह बताया है. रिपोर्ट में लिखा है कि 2021 में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर हुए सीजफायर के समझौते (Ceasefire Violation Agreement) के बाद से दोनों देश संबंधों में शांति कायम रखना चाहते हैं.
TJMM 1st Day Collection: फिल्म के पहले दिन के आंकड़े आए सामने, रणबीर की फिल्म ने की इतनी कमाई
हालांकि, भारत विरोधी मिलिटेंट्स (Anti India Militants) का समर्थन करने का पाकिस्तान की पुरानी परंपरा है. PM मोदी की लीडरशिप में अब पाक की किसी भी भड़काऊ हरकत पर भारत भी मुंहतोड़ जवाब देगा.
अमेरीकी रिपोर्ट में और क्या दावा किया गया है?
1. भारत-पाकिस्तान के बीच क्राइसिस को बड़ी चिंता बताया है.
2. दोनों देशों में एक-दूसरे के खिलाफ पहले जारी विवादों के चलते जो सोच बनी हुई है उससे तनाव बढ़ने की आशंकाएं और बढ़ जाती हैं.
3. दोनों देशों के बीच तनाव से कश्मीर में हिंसा और भारत में आतंकी हमला होता है तो दोनों देशों के बीच स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाएगी.