cm द्वारा पंचकुला जिले के लोगों को मिली एक बड़ी खुशखबरी, अब इस गांव की 60 एकड़ ज़मीन पर बनेगी फ़िल्म सिटी, जानें...

Haryana Update: उन्होंने कहा कि कलाकारों को देश के निर्माण में योगदान देने वालों को जागरूक कर उन्हें देश व समाज की सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े.
हरियाणा को मिली बड़ी खुशखबरी CM खट्टर ने की एक बङी घोषणा, इस शहर में बनेगी 60 एकड़ में फिल्म सिटी
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के लिए एक नीति बना रही है। उन्होंने कहा कि पंचकुला जिले के पिंजौर को भी फिल्म सिटी के लिए 60 से 70 एकड़ जमीन दी गई है। फिल्मसिटी हरियाणा के पिंजौर के सेक्टर-29 में बनाई जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकार समाज को सही राह दिखाते हैं. कलाकार अपनी पहचान केवल अपनी कला से रखता है क्योंकि वह किसी जाति या प्रांत का नहीं होता।
उन्होंने कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सदैव सहयोगी रही है। राज्य सरकार ने ये अहम फैसले लिये हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कलाकारों को अब परेशानी नहीं है.
Tags: "Haryana Govt, Haryana Film Policy, Manohar Lal Khattar, Haryana Film and Entertainment Policy, Haryana News,हरियाणा सरकार, हरियाणा फिल्म पॉलिसी, मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा न्यूज, हरियाणा के इस शहर में 60 एकड़ पर बनेगी फिल्म सिटी,government of haryana, manohar lal khattar, manohar lal khattar, dearness allowance, mughal harem, haryana staff selection commission, sarpanch, expressways of india, national capital region, dakshin haryana bijli vitran nigam ltd., india meteorological department, nat haryana news