Fast Newz 24

MP मंत्रालय में एक बड़ा परिवर्तन 59 ASP को दी गई नई पोस्टिंग, और 29 DSP को मिले प्रमोशन, जोने पूरी डिटेल

मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव हुआ है। 29 डीएसपी स्तर के अधिकारी को एएसपी के रूप में प्रमोशन मिला है। इसके साथ ही 59 एएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
 
MP मंत्रालय में एक बड़ा परिवर्तन 59 ASP को दी गई नई पोस्टिंग, और 29 DSP को मिले प्रमोशन, जोने पूरी डिटेल

Haryana Update: चुनावी साल में मध्यप्रदेश में धड़ाधड़ तबादले हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है, जो तीन साल से एक ही जगह पर पदस्थ हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा (DSP) के 29 अफसरों को पदोन्नति प्रमोशन देते हुए उनको नए स्थान पर पदपस्थापना दी है। आदेश के अनुसार एसडीओपी और डीएसपी पदधारी अधिकारियों को एएसपी (ASP) के पद पर प्रमोशन मिला है।

IPL 2023 : Dream 11 से गेम खेलकर MP का ड्राइवर बना करोड़पति, 49 रुपये लगाकर जीते डेढ़ करोड़


एक अन्य आदेश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी स्तर के 59 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का भी नई जगह तबादला किया गया है। इस तबादले में राजधानी भोपाल में पदस्थ अधिकारियों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया है।

इन्हें मिला प्रमोशन

डीएसपी स्तर के जिन 29 अधिकारियों को एएसपी पद पर प्रमोशन मिला है, उनमें रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज में एसडीओपी मलकीत सिंह को भोपाल नगरीय पुलिस में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। नगरीय पुलिस जिला भोपाल पुलिस लाइन में सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम सिंह रघुवंशी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस जिला भोपाल में पदस्थ किया गया है। इंदौर जिला के जोन 2 यातायात में पदस्थ सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कोल को भोपाल नगरीय पुलिस में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात का दायित्व सौंपा गया है।

59 एएसपी इधर से उधर

 

गृह विभाग के एक अन्य आदेश के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर और उप सेनानी स्तर के 59 अधिकारियों का तबादला किया गया है। नर्मदापुरम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह बागरी को छिंदवाड़ा जिले का एएसपी बनाया गया है। बालाघाट हॉक फोर्स के उप सेनानी घनश्याम मालवीय को नगरीय पुलिस भोपाल में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया है।

 
रीवा जोनल पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर को भोपाल नगरीय पुलिस जोन 3 का अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर नीरज चौरसिया भोपाल ग्रामीण के एएसपी बनाए गए हैं। सीधी जिला की एएसपी अंजू लता पटले को शहडोल जिला का एएसपी बनाया गया है।जबलपुर सहायक पुलिस महानिरीक्षक साइबर सेल लोकेश कुमार सिन्हा को सागर जिले का एएसपी बनाया गया है।

582 किलोमीटर की सड़क,MP के 7 इलाकों में एक नए तरिके से बनाए जाएंगे

Tags: ="mp news, rapid changes in police department, mp 29 dsp got promotion, 59 asp got new posting, mp asp transfer list, mp inspector got became dsp, mp police officer transfer list, big change in mp police, mp police transfer news in hindi, एमपी पुलिस महकमे में बड़ा बदला haryana news