NDTV से रविश कुमार के बाद अब लगी इस्तीफ़ों की झड़ी, इन लोगों ने दिया इस्तीफा

अडानी ग्रुप द्वारा NDTV का मैनेजमेंट कंट्रोल लेने के बाद एक के बाद एक बड़े इस्तीफे (Resign) की खबर सामने आ रही है. रविश कुमार के बाद अब एनडीटीवी की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह (Suparna Singh) ने इस्तीफा दे दिया है.
सुपर्णा सिंह के अलावा चीफ स्ट्रैटेजिक ऑफिसर, Arijit Chatterjee, चीफ टेक्नोलाॅजी और प्रोडक्ट अधिकारी Kawaljeet Singh Bedi ने भी पद छोड़ दिया है. इसकी जानकारी मीडिया कंपनी ने स्टाॅक एक्सचेंज बीएसई को दी है. बता दें कि NDTV में अडानी ग्रुप का लगभग 65% कंट्रोल है. आज शुक्रवार को NDTV के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 305.80 रुपये पर बंद हुए.
Sapna Choudhary ने पीली स्कर्ट मे लगा दी डांस स्टेज पर आग, देखिये वीडियो सॉन्ग
BSE को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि NDTV के ये स्तंभ रहे हैं. कंपनी को मुनाफा में लाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हम उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. वे अगले कुछ हफ्तों तक कंपनी में अपने पोस्ट पर बने रहेंगे ताकि जिम्मेदारियों का सुचारू रूप से परिवर्तन किया जा सके.
हाल ही में Adani Group ने मीडिया कंपनी NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के पास मौजूद 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. इस हिस्सेदारी खरीद के साथ ही Adani Group के पास अब NDTV की कुल 64.71 प्रतिशत हिस्सेदारी आ गई है.
The post NDTV से रविश कुमार के बाद अब लगी इस्तीफ़ों की झड़ी, इन लोगों ने दिया इस्तीफा appeared first on Fast Newz 24.