Anurag Thakur ने BBC की पत्रकारिता की आजादी पर उठाए कई सवाल, ट्वीट कर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शनिवार को British Broadcasting Corporation (BBC) की पत्रकारिता की स्वतंत्रता (Freedom of Journalism) पर सवाल उठाया है.
उन्होंने Lineker को निलंबित करने के दो समाचार साझा करते हुए BBC पर निशाना साधा. आपको मालूम हो कि BBC ने पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और चर्चित एंकर Garry Lineker को सोशल मीडिया पर ब्रिटेन सरकार (British Govt) की आव्रजन नीतियों की आलोचना करने पर निलंबित कर दिया और दक्षिणपंथियों की ओर से प्रतिक्रिया की आशंका के मद्देनजर एक डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण (Documentry Broadcast) पर रोक लगा दी.
Interesting to see how the BBC which makes lofty claims about journalistic objectivity & independence suspend their star anchor over his social media activity.
1/3 pic.twitter.com/iTDY3sJQHF
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 11, 2023
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए निशान साधा और लिखा, “पत्रकारिता की निष्पक्षता व स्वतंत्रता के बारे में बड़े-बड़े दावे करने वाले BBC द्वारा अपने स्टार एंकर को सोशल मीडिया गतिविधि को लेकर निलंबित करते देखना दिलचस्प है. एक और दिलचस्प बात यह है कि बीबीसी ने उस डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण को निलंबित कर दिया है, जिससे उसे समाज के एक वर्ग के नाराज होने का डर था.”
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा कि “फर्जी विमर्श कायम करना और नैतिक पत्रकारिता स्वाभाविक रूप से विरोधाभासी हैं. मनगढ़ंत तथ्यों के जरिए दुष्प्रचार में लिप्त लोगों से स्पष्ट रूप से नैतिक समझ या पत्रकारिता की स्वतंत्रता के लिए खड़े होने की उम्मीद नहीं की जा सकती.” मालूम हो कि इस साल जनवरी में सरकार ने 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots) पर BBC के डॉक्यूमेंट्री ‘The Modi Question’ पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे दुष्प्रचार का हथकंडा भी करार दिया था.