बिहार को मिली 2 वंदे भारत एक्सप्रेस और 3 वंदे मेट्रो ट्रेनें, इन रूटों पर होगा संचालन

बिहार को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस और तीन वंदे मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने पटना से मालदा और गया से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा राज्य में तीन वंदे मेट्रो ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इनका परिचालन जमालपुर से मालदा, भागलपुर से हावड़ा और भागलपुर से देवघर के बीच होगा। इसके अलावा बनारस से आसनसोल के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, जो बिहार से होकर गुजरेगी। पूर्व रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों के परिचालन की तारीख घोषित करेगा।
Winter School Holidays: बिहार मे बढ़ती ठंड को देखते हुए हो सकती है स्कूल की छुट्टियाँ
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना से आने वाले दिनों में एक और सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। पटना से पश्चिम बंगाल के मालदा के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। इसे हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा। वहीं, गया से हावड़ा के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा। इस ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन चलाया जाएगा। बिहार से पश्चिम बंगाल जाने-आने वाले यात्री जल्द ही कम समय में अपना सफर पूरा कर सकेंगे।
बिहार से चलेंगी तीन वंदे मेट्रो
रेलवे बोर्ड ने बिहार को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन वंदे मेट्रो ट्रेनों की भी सौगात दी है। मुंगेर जिले के जमालपुर से मालदा के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। अन्य दो वंदे मेट्रो भागलपुर से हावड़ा और देवघर के बीच चलाई जाएंगी। इनका परिचालन हफ्ते में 6 दिन होगा। बता दें कि वंदे मेट्रो, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ही छोटा स्वरूप है। इसके जरिए कम दूरी के शहरों को जोड़ा जाना प्रस्तावित है।
पटना-मालदा वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से होकर जाएगी
पटना और मालदा के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ बिहार के अन्य शहरों को भी मिलेगा। इसका परिचालन भागलपुर, जमालपुर के रास्ते होगा। इन ट्रेनों के लिए नोटिफिकेशन पूर्व रेलवे ने शुक्रवार शाम जारी कर दिया। हावड़ा और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी निकट भविष्य में मंजूरी मिलने की संभावना है। ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि नई ट्रेनों के परिचालन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
इन रूटों पर भी हाईस्पीड ट्रेनें दौड़ेंगी
रेलवे बोर्ड ने पूर्व रेलवे को कुल पांच वंदे भारत और पांच वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात दी है। इसके तहत आसनसोल से बनारस और रांची के बीच भी वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। आसनसोल-बनारस वंदे भारत ट्रेन का लाभ बिहार के यात्रियों को भी मिलेगा।
Tags:Bihar Railway,Bihar Railway newsBihar Railway,Bihar Railway news,Bihar Railway latest news,Bihar Railway latest update,Bihar Railway hindi news,Bihar Railway latest update in hindi,वंदे भारत एक्सप्रेस,Vande bharat express,Vande bharat express news,hindi news,latest news in hindi",vande-bhara,Haryana Update