Fast Newz 24

CBI ने मारा NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर छापा

CBI - हाल ही में सीबीआई ने एनएचएआई के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के वर्धमान सिटी स्थित आलीशान बंगले पर छापा मारा है। साथ ही इस मामले में कुछ अफसरों सहित अन्य को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। 

 
CBI ने मारा NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर छापा

Haryana Update: Digital Desk- NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के वर्धमान सिटी स्थित आलीशान बंगले पर CBI ने रेड की। देर रात टीम जांच कर लौट गई। वर्तमान में रामराव दाढ़े कटनी में पदस्थ हैं। वे छिंदवाड़ा में दो साल तक पदस्थ रहे थे।

Satya Pal Malik को क्या दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया? CBI ने भेजा समन


छिंदवाड़ा की वर्धमान सिटी में रामराव दाढ़े का 3.5 करोड़ रुपए कीमत का आलीशान बंगला है। उनके घर में लिफ्ट भी लगी हुई है। NHAI में लंबे समय से पदस्थ रामराव दाढ़े मेगा प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं

 

CBI ने सोमवार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेने और देने के मामले में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय कुमार निगम समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद CBI ने भोपाल डीआरएम ऑफिस के साथ ही जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज और नगद राशि भी बरामद की गई है।

 

CBI ने इस मामले से जुड़े नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के कुछ अफसरों सहित अन्य को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अफसरों का कहना है कि दस्तावेजों की छंटनी की जा रही है। अलग-अलग ठिकानों से राशि मिली है, इसलिए पूरा खुलासा होना बाकी है। इस मामले में CBI के कुछ अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध है।

CBI की पूछताछ से पहले Manish Sisodia ने कहा-मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी

Tags: "cbi,nhai,national highway,cbi latest raid".htmdescription":"CBI - हाल ही में सीबीआई ने एनएचएआई के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के वर्धमान सिटी स्थित आलीशान बंगले पर छापा ,haryana news