Fast Newz 24

Cooking Oil Latest Price: भारत मे खाद्य तेल के दामों मे आई भारी गिरावट, महंगाई मे जनता को बड़ी राहत

Cooking Oil Latest Price: देश में खाद्य तेलों की कीमतों (edible oil price) में लगातार... The post Cooking Oil Latest Price: भारत मे खाद्य तेल के दामों मे आई भारी गिरावट, महंगाई मे जनता को बड़ी राहत appeared first on Fast Newz 24.
 
Cooking Oil Latest Price: भारत मे खाद्य तेल के दामों मे आई भारी गिरावट, महंगाई मे जनता को बड़ी राहत

Cooking Oil Latest Price: देश में खाद्य तेलों की कीमतों (edible oil price) में लगातार गिरावट आ रही है. बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए देश की प्रमुख दुग्ध वितरण व खाद्य उत्पाद कंपनी ‘Mother Dairy’ ने खाद्य तेल की कीमतों में कटौती की है.

Cooking Oil Latest Price: आपको बता दें कि देश में सरसो की फसल (Mustard) के बेहतर उत्पादन के साथ ही वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों के दाम में आई कमी (Edible oil price in India) से देश में खाद्य तेलों के दाम कम हुए हैं. पिछले कुछ माह में खाद्य तेल के दाम में 40 से 70 रुपए प्रति लीटर तक की गिरावट भी आ चुकी है. जो सरसो का तेल 190 रुपए प्रति लीटर तक पहुँच चुका था अब वह 130 से 140 रुपए के बीच मार्केट मे बिक रहा है. इसी तरह की गिरावट सोयाबीन, सूरजमुखी के तेल में भी दर्ज की गयी है.

PM Kisan FPO Scheme के तहत सरकार दे रही किसानों को 18 लाख रुपये, ऐसे उठा सकते हैं योजना का फायदा

Cooking Oil Latest Price: अब इस गिरावट का लाभ दुग्ध वितरण कंपनी मदर डेयरी के उपभोक्ताओं को भी मिलने वाला है. कंपनी के प्रवक्ता द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब मदर डेयरी के आउटलेट्स से मिलने वाले खाद्य तेल (Cooking Oil of Mother dairy) 15 से 20 रुपए कम में मिला करेगा. प्रवक्ता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों के दाम (Cooking Oil price in international market) में गिरावट तथा घरेलू फसल की आसान उपलब्धता के चलते सोयाबीन तेल, चावल तेल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल के दाम में ये कटौती की गई है.

The post Cooking Oil Latest Price: भारत मे खाद्य तेल के दामों मे आई भारी गिरावट, महंगाई मे जनता को बड़ी राहत appeared first on Fast Newz 24.