Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए ईडी की टीम पहुंची तिहाड़ जेल

Delhi Liquor Scam Case

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia पर लगातार ED का शिकंजा कसता नजर आ रहा है. ED की टीम तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए पहुंच गई है.

Delhi Liquor Scam Case: अदालत ने ED को सिसोदिया से जेल में तीन दिन की पूछताछ की अनुमति दी थी. सिसोदिया से आज जेल में पूछताछ से पहले ईडी (ED Interrogate Sisodia) ने जेल प्रशासन से संपक किया था. इससे पहले मंगलवार को भी ईडी ने जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी. मनीष सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर लगातार भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो चुकी हैं. बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि आज मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार के षड़यंत्र के तहत जेल के भीतर हैं. उन्हें साजिश के तहत तिहाड़ जेल की जेल नंबर 1 में रखा गया है. हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर 1 में नहीं रखा जाता है.

Punjab Issue: ਪੰਜਾਬ ਚ ਹੋ ਰਹੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਚੁਪ ਕਿਓਂ ਹੈ ਭਾਜਪਾ, ਕੁਝ ਵੀ ਬੋਲਣ ਤੋਂ ਬਚ ਰਹੇ ਨੇ ਦੇ ਨੇਤਾ

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेल नंबर 1 में देश के सबसे ज्यादा खतरनाक और हिंसक कैदी बंद हैं. उनकी हिंसा की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में नजर आती हैं. यह क्रीमनल मानसिक रूप से बीमार होते हैं और यह छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं.

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को जांच में सहयोग नहीं करने पर CBI ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *