Fast Newz 24

Gorakhpur अब उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य का केंद्र बन रहा, अपराध का नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh के CM Yogi Adityanath ने शुक्रवार को कहा कि 20 वर्ष पूर्व Gorakhpur... The post Gorakhpur अब उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य का केंद्र बन रहा, अपराध का नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ appeared first on Fast Newz 24.
 
Gorakhpur अब उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य का केंद्र बन रहा, अपराध का नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh के CM Yogi Adityanath ने शुक्रवार को कहा कि 20 वर्ष पूर्व Gorakhpur को अपराध का पर्याय समझा जाता था, लेकिन विगत छह सालों में यह विकास की नई आभा के साथ आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यहां के नागरिकों और नौजवानों को एक नई पहचान मिली है; Gorakhpur अब अपराध नहीं, आस्था और विकास का समन्वित केंद्र है.

Railways ने कबाड़ से की इतने करोड़ की कमाई, चलाये गए मिशन के तहत मिली सफलता

Yogi Adityanath ने शुक्रवार को तीन दिवसीय Gorakhpur Mahotsav के समापन समारोह को बतौर मुख्‍य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि सम व विपरीत परिस्थितियों में विगत छह सालों से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता से हो रहा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर ने विकास की नई यात्रा प्रारंभ की है और इस जिले को PM Narendra modi की विशेष अनुकंपा भी है. उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच (Globally) पर विकास की नई यात्रा पर है तो इसमें उत्तर प्रदेश भी नई सोच के साथ आगे बढ़ा है. Yogi Adityanath ने कहा कि इस विकास यात्रा में गोरखपुर भी नई पहचान के साथ सहभागी बना है, गोरखपुर महोत्सव भी इस नई पहचान की महत्वपूर्ण कड़ी है.

Delhi मे गणतन्त्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश, पुलिस ने पकड़े दो आतंकी, हैंड ग्रेनेड बरामद

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहचान अच्छाई से होनी चाहिए, इसी के दृष्टिगत गोरखपुर ने विकास की हर उस योजना को छुआ है, जिसकी तड़पन थी. उन्होंने कहा कि कभी खुद बीमार रहा BRD Medical College की स्थिति तो ठीक हुई ही, यहां एम्स भी खुल गया. वर्ष 1990 में बंद खाद कारखाने की जगह 2021 में नया कारखाना चालू हो गया जो क्षमता से अधिक उत्पादन कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ ताल पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभरा है. वायुसेवा बेहतरीन हुई है. गोरखपुर को चिड़ियाघर (Gorakhpur Zoo) की सौगात मिल गई है.

Tamilnadu: चाकू की नोक पर कॉलेज छात्रा से 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

योगी ने कहा कि जिस जिले की पहचान अपराध से थी, वह गोरखपुर अब विकास और चार विश्वविद्यालयों की पहचान रखता है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर अब शिक्षा, Health, व्यापार और उद्योग का केंद्र बन रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी गोरखपुर को विस्मृत नहीं कर सकता, फिल्म बनाने के लिए भी यह बड़े मंच के रूप में उभरा है. गोरखपुर में अनेक संभावनाएं आगे बढ़ी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कला का सम्मान व प्रोत्साहन होना चाहिए, यह Gorakhpur Mahotsav उसी का हिस्सा है. तीन दिवसीय इस महोत्सव में कला के क्षेत्र की कई विभूतियों के साथ बड़ी संख्या में नवोदित कलाकारों को मंच व सम्मान मिला है.

The post Gorakhpur अब उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य का केंद्र बन रहा, अपराध का नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ appeared first on Fast Newz 24.