Fast Newz 24

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, इन 3 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें सूची

हरियाणा आईएएस स्थानांतरण: हरियाणा के मुख्य सचिव श्री. संजीव कौशल ने तीन आईएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभारी नियुक्त करने का आदेश दियाs
 
 हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, इन 3 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें सूची

HAryana Update: यह अधिकारी विभिन्न विकास परियोजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करेगा तथा त्रैमासिक फीडबैक भेजेगा

IAS Success Story: UPSC बनने से शादी भी नहीं रोक सकी, कैब मे की पढ़ाई और बन गयी IAS

 

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री. संजीव कौशल ने आज तीन आईएएस अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिलों का प्रभारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए।

ये अधिकारी अपने आवंटित जिलों की विभिन्न विकास परियोजनाओं और कार्यों की समीक्षा करेंगे और अपना त्रैमासिक फीडबैक भेजेंगे।


आयुक्त एवं सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण एवं सदस्य सचिव, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड, श्री. मुख्य प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकुला, महानिदेशक, सबके लिए आवास, सचिव, आवास विभाग और मुख्य प्रशासक, आवास बोर्ड श्री विकास गुप्ता को कैथल जिला आवंटित किया गया है। अजीत बालाजी जोशी को जींद जिला आवंटित किया गया है। इसी प्रकार वित्त सचिव श्री. संजय जून को रोहतक जिला आवंटित किया गया है।


इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

IAS Srushti Deshmukh ने किया ऐसा स्टेज डांस, पास खड़े लोग भी झूमने लगे

Tags: haryana news, IAS transfer, haryana Ias transfer news, haryana government, haryana news, transfer in haryana, haryana news hindi, haryana government, ias Vikas Gupta, Balaji Joshi, Sanjay,Chandigarh News, haryana news