Fast Newz 24

हरियाणा सरकार दे रही लाखों रुपए का लोन, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए, ऐसे करें आवेदन

हरियाणा सरकार ने विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए महिला विकास निगम द्वारा बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया है।
 
हरियाणा सरकार दे रही लाखों रुपए का लोन, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए, ऐसे करें आवेदन

Haryana Update: इन गतिविधियों के लिए ऋण देने से पहले महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे अपना व्यवसाय बेहतर ढंग से शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि इस ऋण योजना के तहत विधवा एवं तलाकशुदा महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये हो तथा आयु 18 से 55 वर्ष हो वे इस योजना के तहत पात्र होंगी।

हरियाणा में कौशल रोजगार की निकली बंफर भर्ती, निगम के इन पदों पर करे ऑनलाइन आवेदन शुरू


उन्होंने बताया कि अनुदान की अधिकतम राशि 50,000 रूपये तथा 3 वर्ष की अवधि जो भी पहले हो लागू की जायेगी। उन सभी को रोजगार देने से पहले प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि महिला को अपना व्यवसाय या लघु उद्योग स्थापित करने में कार्य कौशल की कमी महसूस न हो।

 

निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. निगम ने महिलाओं को बुटीक, सिलाई, कढ़ाई, ई-रिक्शा, मसाले, अचार इकाइयां/खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग, बेकरी, रेडीमेड परिधान आदि सहित विभिन्न गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया है।


उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिले में 60 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि कुल राशि का 10 प्रतिशत महिला को स्वयं वहन करना होगा और शेष 90 प्रतिशत का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा। योजना के तहत बैंक ऋण पर लगने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति निगम द्वारा अनुदान के रूप में की जायेगी।

हरियाणा में बूढ़े व्यक्तियों की हुई बल्ले-बल्ले, बुढ़ापा पेंशन 3,000 रुपये अब इस तारीख से मिलेगी, जानें शर्ते

TAgs: haryana govt schemes, haryana govt schemes in hindi, how to apply mahila samridhi yojana, mahila samridhi yojana, mahila samridhi yojana apply online, mahila samridhi yojana benefits, mahila samridhi yojana benefits in hindi, mahila samridhi yojana eligibilty, mahila samridhi yojana haryana, mahila samridhi yojana ke fayde,government of haryana, manohar lal khattar, dearness allowance, mughal harem, haryana staff selection commission, sarpanch, expressways of india, national capital region, daks, haryana news, latest news