BSF ने एक तालाब से करीब 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किए

Kolkata : Border Security Force (BSF) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में Kalyani Border Post क्षेत्र में एक तालाब से करीब 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद (Gold Biscuit) किए हैं.
China Economic Crisis: चीन मे फंसे अरबपति मार्क मोबियस के पैसे, भारत से लगाई ये उम्मीद
अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी न्यूज चैनल को दी गयी. उन्होंने बताया कि BSF ने विशेष सूचना के आधार पर सोने (Gold) का पता लगाने के लिए सोमवार को खोज अभियान (Search Operation) चलाया.
Indian Coast Guard ने गुजरात के कच्छ से ईरानी नाव पकड़ी, 425 करोड़ की ड्रग्स बरामद
Border Security Force ने एक बयान में कहा, ”तालाब में सोने के 40 बिस्कुट (Gold Biscuit) मिले. बाजार में इनकी कीमत 2.57 करोड़ रुपये के आसपास होने का अनुमान है.’ बयान के अनुसार, कुछ महीने पहले पीछा किए जाने पर एक तस्कर (Gold Smugglers) ने तालाब में छलांग लगा दी थी और सोना वहां छिपा दिया था.
Based on reliable intelligence, troops of BOP Kalyani, 158 Bn under South Bengal Frontier, yesterday conducted a search of the marshy area of a pond in North 24 Parganas & recovered 40 gold biscuits weighing approx 4.6 kg. The estimated value of the seized gold is Rs 2.57 Cr: BSF pic.twitter.com/4Vq8IOzBn4
— ANI (@ANI) March 7, 2023
बयान में कहा गया है, ”जब हमने उसे पकड़ा, तो उसके पास कुछ नहीं मिला. इसलिए हमने उसे रिहा कर दिया. उसने सोना तालाब में छिपा दिया था और उसे निकालने के मौके की फिराक में था.’ बयान के मुताबिक, बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2022 में 113 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था.