Fast Newz 24

Mocha Cyclone IMD Warning: जल्द इन राज्यों मे दस्तक देगा ‘मोचा’ तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी

Mocha Cyclone IMD Warning: मौसम (weather) में हो रहे परिवर्तनों के बारे में समय-समय पर... The post Mocha Cyclone IMD Warning: जल्द इन राज्यों मे दस्तक देगा ‘मोचा’ तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी appeared first on Fast Newz 24.
 
Mocha Cyclone IMD Warning: जल्द इन राज्यों मे दस्तक देगा ‘मोचा’ तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी

Mocha Cyclone IMD Warning: मौसम (weather) में हो रहे परिवर्तनों के बारे में समय-समय पर मौसम विभाग चेतावनी (Mocha Cyclone IMD Warning) देता रहता है. अब एक बार फिर से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने एक आने वाले तूफान ‘मोचा’ को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.

भारतीय मौसम विभाग ने तेजी से आ रहे चक्रवाती तूफान मोचा (Mocha Storm Cyclone) के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक 7 और 8 मई के बाद ये तूफान और तेज हो जाएगा. इस वजह से बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान पहुंच सकता है.

Weather Department के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहापात्रा के मुताबिक ये चक्रवाती तूफान (Cyclone) 9 मई तक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के साउथ ईस्ट में बन सकता है संभव है इसके कुछ दिनों बाद तटीय इलाकों में दस्तक दे. जानकारी के मुताबिक इस तूफान का असर पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Orissa) के तटीय इलाकों पर पड़ सकता है.

Ration Card New Rules: राशन कार्ड धारक जल्दी कर लें ये काम, नहीं तो रद्द हो जाएगा आपका कार्ड

इस बीच दखनी राज्य ओडिशा में पहले से ही चक्रवाती तूफान मोचा से निपटने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 18 तटीय इलाकों और उसके आसपास के जिला कलेक्टर्स को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा 11 विभागों को भी हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. इसके अलावा एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ समेत अन्य टीमों को भी तैयार रहने के लिए किया गया है ताकी जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में Bangladesh से Myanmar तक इस तूफान का असर रहने की आशंका जताई गई है.

The post Mocha Cyclone IMD Warning: जल्द इन राज्यों मे दस्तक देगा ‘मोचा’ तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी appeared first on Fast Newz 24.