Ramcharitmanas को खरीदने लगे ज्यादा लोग, दोगुनी हो रही बिक्री, नहीं देख रहे दाम, जानिए क्या है कारण?

ramcharitmanas

Ramcharitmanas: स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस की एक चौपाई (Ramcharitmanas) पर की गई आपत्तीजनक टिपण्णी के बाद एकदम से लोगों में रामचरितमानस पढ़ने की जिज्ञासा बढ़ चुकी है, जी हां दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला आजकल साहित्य प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

तो वहीं रामचरितमानस की किताबों (Ramcharitmanas Book) को खरीदने के लिए सेकड़ों लोग आ रहे हैं। रामचरितमानस को लेकर लोगों में खासा भरा हुआ है।

Holi Special: शादी के बाद ये Bollywood Couples साथ में खेलेंगे पहली होली

एक दिन में सैकड़ों किताबों की बिक्री
रामचरितमानस की किताबे पढ़ने के लिए लोगों में एक अलग ही जिज्ञासा दिखाई दी। Pragati Madan, Delhi में लगे Gita Press Gorakhpur का स्टाल पर एक दिन में रामचरितमानसके धार्मिक ग्रंथ (Holy Book) की 300 से भी अधिक प्रतियों की बिक्री हुई। इस मेले की खास बात ये रही कि युवा हो या बुजुर्ग सभी को रामचरितमानस की चौपाई पढ़ने की रुचि दिखाई दी।

Mughals Holi: किसी ने भरी होंदी मे शराब तो किसी मुगल राजा ने ऐसे मनाया होली का त्योहार

300-1600 रुपए तक मे मिलती है धार्मिक ग्रंथ (Ramcharitmanas Book Price)
Books Fair में गीता स्टाल प्रेस से ग्रंथ खरीदने वाले लोगों से बात करके पता चला कि यहां पर तीन अलग-अलग आकारों में रामचरितमानस मिल रही है। जानकारी में पता चला कि इस धार्मिक ग्रंथ की कीमत 300 से लेकर 1600 रुपये तक है। इसके अलावा लोगों की वाल्मीकि रचित रामायण (Valmiki Ramayan) और श्रीमदभगवत गीता (Shrimad Bhagwad Gita) को पढ़ने की भी रुचि दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *