Mountain Animal: भारत मे लद्दाख मे मिला ये दुर्लभ जानवर, Video Viral हो रही है, बताइये इसका क्या नाम

Mountain Animal Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा Video Viral हो रहा है, जिसे देखकर IFS अधिकारी के भी होश उड़ गए हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर ये Video Upload करके यह सवाल पूछा कि आखिर ये कौन सा जानवर है क्या आपको पता है?
Most Expensive Fabric: ये है दुनिया का सबसे महंगा कपड़ा, एक शर्ट की कीमत मे आ जाएगी नयी कार
कौन सा जानवर है ये और इस Mountain Animal का क्या नाम है
सोशल मीडिया पर Viral Video को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने उसका नाम भी टैग किया जिसने इस वीडियो को ट्विटर पर डाला था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “भारत में पाया जाने वाला एक सुंदर और दुर्लभ जानवर। यह लद्दाख क्षेत्र में मिला है। बहुतों ने इसके बारे में नहीं सुना होगा। अंदाजा लगाओ।” इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने हैरान हो गए, जबकि कई ऐसे भी थे जिन्होंने इस जानवर को कहीं और से खोजा, और इसके बाद कमेंट बॉक्स में स्क्रीनशॉट शेयर किया।
A beautiful and rare animal found in India. In Ladakh region. Not many have heard about it. Guess what. Via @fatima_sherine. pic.twitter.com/dCqnawVsrs
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 28, 2023
कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने बताया कि यह तो हिमालय रेंज में अक्सर दिखाई देता है, क्योंकि यह बर्फीली पहाड़ियों में ही रहता है। twitter पर 45 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह जानवर पहाड़ी इलाके में इधर-उधर घूम रहा होता है और आस-पास के कुत्ते उसे देखकर भौंकने लगते हैं। भौंकते वक्त वह जानवर बिल्कुल भी नहीं डरा और चुपचाप अपनी जगह पर बैठ गया, जबकि कुत्ते पीछे से भौंकते रहे। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद बताया कि यह जानवर हिमालयन लाइनेक्स (Himalayan lynx) है, जो एशिया के पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने इसकी जानकारी कमेंट बॉक्स में दी।