MV Ganga Vilas: दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में टैंट सिटी (Varanasi Tent City) का उद्घाटन के अलावा दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘MV Ganga Vilas’ को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से रवाना किया.
नदी में चलने वाला जहाज ‘MV Ganga Vilas’ अपने पहले सफर पर रवाना हो गया.
इस दौरान यह भारत और बंगलादेश (India Bangladesh) में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए बंगलादेश (Bangladesh) के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा.
इस क्रूज में सभी लग्जरी सुविधाओं (Luxurious)से युक्त 3 डैक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं. इस क्रूज की पहली यात्रा पर स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक रवाना हुए हैं.
Giorgia Andriani ने शेयर की सबसे बोल्ड तस्वीरें, इंटरनेट का बढ़ाया पारा
इस लंबी यात्रा में यह क्रूज विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बंगलादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगा. उन्होंने कहा कि गंगा विलास क्रूज सेवा और नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन से जुड़े नए मार्गों को खोलेगा.
The post MV Ganga Vilas: दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी appeared first on Fast Newz 24.