Rahul Gandhi Latest News: कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस,’यौन उत्पीड़न’ के ब्यान पर नोटिस

rahul gandhi latest news

Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस (Delhi Police at Rahul Gandhi House) की टीम पहुंची है। खबरों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा उनके घर नोटिस के मामले में पहुंचे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल के दिए ‘यौन उत्पीड़न’ के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पहले भी राहुल को नोटिस भेज आगाह किया था।

Ecuador मे 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 13 लोगों के मौत की खबर, Viral Video

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा (BJY) के दौरान श्रीनगर (Sri Nagar) में आखिरी दिन राहुल गांधी ने ये कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ ‘यौन शोषण’ हो रहा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर ऐसा सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है। पुलिस ने राहुल से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए भी कहा था, लेकिन ये सब नहीं हो सका।

मामले को लेकर क्या कहती है दिल्ली पुलिस?

Rahul Gandhi Latest News: दिल्ली पुलिस ने कहा, “हम यहां राहुल गांधी से बात करने आए हैं। राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह कई ऐसी महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है। हम उनसे इस बारे में ही जानकारी लेने आए हैं ताकि पीड़िताओं को न्याय दिलवा सकें। दिल्ली की पुलिस ने 15 मार्च को मामले की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की लेकिन ‘विफल’ रही और 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया।”

अभी भी फरार Amritpal, 4 आरोपियों को वायुसेना के विमान से पंजाब से असम ले जाया गया

‘ पुलिस को नहीं मिली ऐसी एक भी महिला’

पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर दिल्ली में उनकी टीम ने छानबीन की लेकिन इस तरह की एक भी महिला नहीं मिली। हमने पहले भी जानने की कोशिश की थी लेकिन राहुल गांधी विदेश में थे इसलिए हम उनसे नहीं मिल पाएं। पुलिस चाहती है की जल्द से जल्द इसकी जानकारी लेकर हम इस मामले पर करवाई करें जिससे विक्टिम को कोई परेशानी न हो, बस यही जानकारी लेने के लिए हम यहां पर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *