Indian Railway: होली से पहले रेलवे का बड़ा फैसला, आठ ट्रेनों का बदला रास्ता

Indian Railway

Indian Railway:रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। होली से पहले रेलवे ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मथुरा जंक्शन के पास स्थित बाद रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा।

इसकी वजह रेलवे ने आठ ट्रेनों के रास्ते में बदलाव का एलान किया है। रंगों के त्योहार होली से पहले ट्रेनों का संचालन बदले मार्ग से होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसके साथ समय भी ज्यादा लगेगा। वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, ट्रेन संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश छह मार्च को आगरा- एत्मादपुर-मितावली-खुर्जा जंक्शन के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 मार्च से आगरा एत्मादपुर-मितावली- गाजियाबाद- निजामुद्दीन से होकर चलेगी।

Vastu Tips: 5 रुपए का नींबू देखते ही देखते कंगाल से बनाएगा मालामाल, जानें

ऐसे ही 7 मार्च से ट्रेन संख्या 12715 नांदेड- आगरा एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 12625 त्रिवेंद्रपुरम नई दिल्ली से छह मार्च और गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस सात मार्च को आगरा कैंट से एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद-निजामुद्दीन के रास्ते संचालित की जाएगी।

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

आठ मार्च को गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-आगरा- निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित की जाएगी।

7 मार्च से ट्रेन (Indian Railway) संख्या 711078 जम्मूतवी आगरा एक्सप्रेस निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली- एत्मादपुर आगरा से होकर गुजरेगी।

ठ मार्च को ट्रेन संख्या 14624 फिरोजपुर आगरा एक्सप्रेस दिल्ली, सफदरजंग-निजामुद्दीन, गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर होकर संचालित होगी। इसके अलावा 5 से 9 मार्च तक गाड़ी संख्या 04495 आगरा छावनी-पलवल एक्सप्रेस का बाद स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के भी दिए निर्देश

ऐसे ही ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन मुंबई से 11 से 24 जून तकहर शनिवार और रविवार को कानपुर अनवरगंज से 12 मार्च 25 तक हर रविवार को चलेगी। इसका अछनेरा में पांच मिनट का स्टॉपेज रहेगा। उधर, रेलवे बोर्ड की प्रधान कार्यकारी निदेशक अरुणा नायर ने आगरा कैट स्टेशन का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने लोको लांबी और रनिंग सम का हाल देखा। उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों के परिवादों के बारे में जानकारी ली। रेलवे अधिकारियों को स्टेशन पर साफ-सफाई और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *