Fast Newz 24

Railways ने कबाड़ से की इतने करोड़ की कमाई, चलाये गए मिशन के तहत मिली सफलता

Indian Railways World’s largest Network: भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इससे... The post Railways ने कबाड़ से की इतने करोड़ की कमाई, चलाये गए मिशन के तहत मिली सफलता appeared first on Fast Newz 24.
 
Railways ने कबाड़ से की इतने करोड़ की कमाई, चलाये गए मिशन के तहत मिली सफलता

Indian Railways World’s largest Network: भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इससे लाखों लोग रोज सफर करते हैं, जिसके चलते स्टेशनों पर कबाड़ (Scrap) का ढेर लग जाता है. अब Railways इससे भी पैसे बना रहा है. North Central Railway ने कबाड़ (Junk) बेचकर 12 जनवरी तक ही 200.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 19095 मीट्रिक टन रेल की पटरी, 17772 मीट्रिक टन बेकार पड़ा लोहा (Iron Scrap) बेचकर पूरे साल का लक्ष्य हासिल किया है.

Delhi मे गणतन्त्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश, पुलिस ने पकड़े दो आतंकी, हैंड ग्रेनेड बरामद

‘Zero Scrap Mission’ के तहत उत्तर मध्य रेलवे ने 12 जनवरी 2023 तक स्क्रैप (Junk) बेचकर कुल 200.83 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर लिया है. इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए Railways Board द्वारा निर्धारित 200 करोड़ रुपये के स्क्रैप बिक्री लक्ष्य को पार कर लिया है.

Tamilnadu: चाकू की नोक पर कॉलेज छात्रा से 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

Railways Ministry के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान कुल 171 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री की थी. इस लिहाज से पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस साल उत्तर मध्य रेलवे ने स्क्रैप से होने वाली कमाई (Scrap Income) में 14.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार इन दिनों उत्तर मध्य रेलवे जोन के जनरल मैनेजर सतीश कुमार के नेतृत्व और दिशा निर्देशन में इस काम को किया जा रहा है. Zero Scrap Mission के तहत स्क्रैप का निपटान अभियान चलाया जा रहा है. सभी मंडलों और कारखानों में पड़े बेकार स्क्रैप आइटम को इकट्ठा कर बेचकर जा रहा है और बड़े स्तर पर राजस्व की प्राप्ति की जा रही है. खास बात ये है कि रेलवे को स्क्रैप की बिक्री से सिर्फ कमाई ही नहीं होती बल्कि वर्क स्टेशन और पर्यावरण को भी साफ-सुथरा रखने में भी मदद मिलती है.

The post Railways ने कबाड़ से की इतने करोड़ की कमाई, चलाये गए मिशन के तहत मिली सफलता appeared first on Fast Newz 24.