G-Summit के चलते दिल्ली मे 3 दिन स्कूल रहेंगे बंद, लगाया जाएगा मिनी Lockdown

आने वाली 9 और 10 सितम्बर को New Delhi में जी सम्मेलन (G-Summit) का आयोजन होना है। इस आयोजन के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है। कई देशों के प्रतिनिधि इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसे में 9 और 10 सितम्बर को दिल्ली में थोड़े बदलाव नजर आएंगे। आपको बता दें कि ज़ी -सम्मेलन के लिए कई तरह की रोक लगाई गई है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
G-Summit सम्मेलन के कारण दिल्ली में रहेगा मिनी लॉकडाउन
इसी के चलते दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को Holiday घोषित किया गया है। इन तीन दिनों में दिल्ली के स्कूल बंद (school closed in delhi) रहेंगे। G-Summit का आयोजन प्रगति मैदान में किया जाना है ऐसे में दिल्ली पुलिस ने विशेष योजना तैयार की है। इसके तहत नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान भी 8, 9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे। यहां पर चिह्नित दुकानों और व्यावसायिक स्थानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
हवाई यात्रा के लिए जारी हुई एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस की तरफ से हवाई यात्रियों के लिए विशेष की एडवाइजरी दी गई है। पुलिस ने कहा है कि नई दिल्ली में कई स्थानों पर VVIP की मौजूदगी के चलते कई जगहों पर वाहनों का आना जाना बंद रहेगा। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले मेट्रो से जाएं। इसके अतिरिक्त 7 सितंबर की रात से ही नई दिल्ली इलाके में व्यावसायिक वाहनों पर Ban रहेगा। हालांकि Lockdown की तरह जरूरी सामान को लाने और ले जाने पर कोई रोक नहीं होगी। तीन दिन बसों की आवागमन पर भी रोक रहेगी।
Latest News: हरियाणा के युवाओं की बल्ले बल्ले! HKRN के तहत 746 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट
विदेशी मेहमानो के लिए सुरक्षा का विशेष प्रबंध
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर 7 सितंबर की रात से ही 29 देशों के मंत्रियों व अन्य के अलावा 13-14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों का दिल्ली आना शुरू हो जाएगा। अगले दिन यानी 8 September से शुरू होने वाले सम्मेलन में ये विदेशी मेहमान ही प्रगति मैदान में सम्मेलन में भाग लेंगे। ऐसे में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। दिल्ली मेट्रो Daily की तरह ही चलेगी, मगर 8, 9 और 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए Close होगा। इस मेट्रो स्टेशन पर Entry और Exit गेट बंद रहेंगे।