Supari Cultivation: सुपारी की खेती से 70 सालों तक किसान ऐसे कमाएं करोड़ों

Supari Cultivation: आज हम आपको एक बेहतर आइडिया (Business Idea) दे रहे हैं, उसमे एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें कॉम्पटिशन बेहद कम है. हम बात कर रहे हैं सुपारी की खेती (Supari Cultivation) के बारे में. पूरी दुनिया में सुपारी का उत्पादन (Supari Cultivation in World) भारत में होता है. आंकड़ों के मुताबकि, दुनिया का 50 फीसदी सुपारी उत्पादन (Supari Agriculture in India) भारत में होता है. इसका इस्तेमाल पान गुटखा (Pan-Gutka) से लेकर धार्मिक कामों में इस्तेमाल होता है.
सुपारी की खेती के लिए कैसी मिट्टी इस्तेमाल करें? (Which Type of soul use for Supari Cultivation)

सुपारी की खेती (Supari ki kheti) किसी भी मिट्टी में की जा सकती है. हालांकि दोमट चिकनी मिट्टी इसके लिए बेहतर मानी गई है. इसके पेड़ नारियल की तरह 50-60 फीट लंबे होते हैं. 7-8 साल में इसमें फल लगना शुरू हो जाते हैं. एक बार में आपने इसकी खेती शुरू कर दी तो कई दशकों तक मोटी कमाई करते रहेंगे. सुपारी का पौधा जिस खेत में लगा हो उसमें पानी निकासी की पूरी व्यवस्था हो. हो सकता है कि कहीं-कहीं जलभराव होना संभव है.
कैसे करें सुपारी की खेती? (How to do Supari Cultivation)
सुपारी के पौधों (Supari Plant) की खेती बीज से पौधों को तैयार करने यानी नर्सरी तकनीकी (Nursery Technique) से करते हैं. इसके लिए सबसे पहले बीजों को क्यारियों में तैयार किया जाता है. जब ये बीज पौधों (Seed to Plant) के रूप में तैयार हो जाएं तो इनकी खेतों में रोपाई की जाती है. जहां भी इनकी पौधों की रोपाई करें वहां पानी का बहाव बेहतर हो. ताकि पौधों के पास पानी इकट्ठा न हो पाए. पानी के बेहतर बहाव के लिए छोटी-छोटी नालियां भी बनाई जा सकती है. सुपारी की खेती जुलाई (Supari Farming best in July) में लगाना बेहतर होता है. खाद के लिए आप गोबर की खाद (cow dung Fertilizer) या कंपोस्ट खाद (compost manure) का इस्तेमाल करें तो अच्छा रहेगा.
Teak Tree Cultivation : खेतों मे लगाएँ ये पेड़, कमा सकते हैं लाखों रुपये
सुपारी की खेती से कितना कमा सकते हैं आप ? (How much you can earn from Supari Farming)

सुपारी के पेड़ में लगे हुए फलों की तुड़ाई तभी करें जब तीन चौथाई हिस्सा पक गया हो. सुपारी बाजार अच्छे कीमत (Good Price in Market) पर बिक जाती है. इसकी कीमत करीब 400 रुपये से 700 रुपये किलों तक आसानी से बिक जाएगी. ऐसे में अगर एक एकड़ में सुपारी की खेती (Supari Ki Kheti) की जाती है तो बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. पेड़ों की संख्या के हिसाब से इसमें मुनाफा करोड़ों रुपये में पहुंच सकता है. ये पेड़ करीब 70 साल तक आपको मुनाफा देते रहेंगे.