Fast Newz 24

Budget Session 2023: राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में गिनवाई सरकार की उपलब्धियां, जानिए

Budget Session 2023 : आज दिनांक 31 जनवरी 2023 से बजट सत्र (Budget Session 2023)... The post Budget Session 2023: राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में गिनवाई सरकार की उपलब्धियां, जानिए appeared first on Fast Newz 24.
 
Budget Session 2023: राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में गिनवाई सरकार की उपलब्धियां, जानिए

Budget Session 2023 : आज दिनांक 31 जनवरी 2023 से बजट सत्र (Budget Session 2023) शुरू हो चुका है. कल 1 फरवरी को वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman देश के सामने बजट पेश करेंगी.

आज राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक मे अपना अभिभाषण दिया. इस दौरान राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. आइए गौर करते है उनके अभिभाषण के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर…

“राजनीतिक और सैन्य रूप से सक्षम होने पर ही शांति संभव है”

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘शांति तभी संभव है, जब आप राजनीतिक और सैन्य रूप से पूरी तरह सक्षम हों’.

भारत अपनी सैन्य शक्ति को आधुनिक कर रहा है. पूरी दुनिया इस वक्त भारत की और उम्मीद भरी नजर से देख रहा है. भारतीय लोकतन्त्र हमेशा समृद्ध था, भारत की पहचान हमेशा अमर थी.

हम मुश्किल लक्ष्य रखें और उसे पाने की कोशिश करें. जो दुनिया कर रही है हम भारतीय उसे पहले करके दिखाएँ.’

Chhattisgarh: 48 पुलिसवालों का हत्यारा नक्सली हुआ अरेस्ट, 10 ने किया सरेंडर

आतंक पर भारत ने अपनाया है कडक रुख

राष्ट्रपति ने कहा ‘अफगानिस्तान और यूक्रेन जैसे संकट का सामना कर रहे देशों मे फंसे भारतीय नागरिकों को देश वापिस लाया गया.

इसके अलावा आतंकवाद को लेकर भारत ने बेहद कडक रुख अपनाया है. दुनिया इस बात को समझ रही है. इसलिए आतंकवाद के विरोध पर भारत की बात को सभी देश गंभीरता से सुन रहे हैं.’

देश मे 90 हजार से ज्यादा स्टार्टअप की शुरुआत

द्रौपदी मुर्मू ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ‘सुगम्य योजना से दिवयांगों को लाभ हुआ है. देश मे इनोवेशन को लेकर युवा सामने आ रहे हैं. देश मे 90 हजार से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं.

90 फीसदी बस्तियाँ सड़कों से जुड़ चुकी हैं. 8 सालों मे 60 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खुले. अग्नीवीर योजना से युवाओं को लाभ होगा.’

8 सालों मे मेट्रो नेटवर्क मे तीन गुना वृद्धि

राष्ट्रपति मुर्मू ने अभिभाषण मे कहा कि ‘बीते 8 साल मे देश मे मेट्रो के नेटवर्क मे 3 गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है. आज 27 शहरों मे ट्रेनों पर काम चल रहा है. 100 से ज्यादा वॉटरवे देश मे ट्रांसपोर्ट सिस्टम का कायाकल्प करने मे मदद देंगे.’

खेल के क्षेत्र मे सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है

अभिभाषण मे राष्ट्रपति ने कहा की ‘मौजूदा सरकार देश के कोने कोने से भारत की प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल इंडिया गेम्स का आयोजन कर रही है.’

सरकार ग्रीन ग्रोथ पर ध्यान दे रही है

ग्रीन ग्रोथ पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रकृति और प्रगति को विरोधी मानने वाली सोच को बदला है. हमारी सरकार ग्रीन ग्रोथ पर पूरा ध्यान दे रही है और मिशन ‘LiFE’ से लोगों को जोड़ने पर ज़ोर दे रही है.’

भारतीय रेलवे का आधुनिक अवतार

रेलवे पर अपने अभिभाषण मे राष्ट्रपति ने कहा कि ‘भारतीय रेलवे अपने आधुनिक अवतार मे सामने आ रही है और देश मे अति दुर्गम क्षेत्रों से जुड़ रही है. भारतीय रेलवे दुनिया मे सबसे बड़ा बिजली से चलने वाला नेटवर्क बनने की और अग्रसर है.’

भारत का एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा

राष्ट्रपति ने आगे कहा- ‘एविएशन सेक्टर मे उड़ान योजना का बहुत योगदान है, भारत एविएशन सेक्टर मे तेजी से आगे बढ़ रहा है और एविएशन सेक्टर का तीसरा बड़ा मार्केट बना है.’

‘मेड इन इंडिया’ का लाभ मिलना शुरू

‘राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण मे ‘मेड इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की और ध्यान करते हुए कहा कि इसका लाभ मिलना शुरू हो चुका है. दूसरे देशों से कंपनीय भारत आ रही हैं और भारत मे भी मैनुफेक्चुरिंग की क्षमता बढ़ी है.’

‘भारत का रक्षा निर्यात’ छह गुना बढ़ा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू- सरकार की पहल से देश का रक्षा निर्यात छह गुना बढ़ गया है. मुझे गर्व है कि भारत का पहला स्वदेशी निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर ‘INS Vikrant’ देश की नौसेना मे शामिल हो चुका है.

The post Budget Session 2023: राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में गिनवाई सरकार की उपलब्धियां, जानिए appeared first on Fast Newz 24.