Top 10 Billionaires: Gautam Adani बने तीसरे सबसे अमीर आदमी, Jeff Bezos को छोड़ा पीछे

Top 10 Billionaires: अमेरिकी शेयर बाजारों (US Share Market) में गिरावट और अमेजन, टेस्ला, मेटा, अल्फाबेट जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर लुढ़कने से दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top 10 Billionaires) की संपत्ति पर भी असर पड़ा है. टेस्ला के सीईओ (Elon Musk) बुधवार को 8.96 अरब डॉलर गंवाकर भले ही पहले नंबर पर हों, लेकिन उनकी संपत्ति अब 200 अरब डॉलर से नीचे आ गई है.
जबकि, भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) में अब गौतम अडानी 129 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि, बर्नार्ड अर्नाल्ट 136 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर. अमेजन के पूर्व सीईओ रहे जेफ बेजोस को अडानी ने चौथे नंबर पर ढकेल दिया है. जेफ के पास अब 115 अरब डॉलर की संपत्ति है. पांचवें पर बिल गेट्स है. मुकेश अंबानी एक पायदान ऊपर चढ़ कर अब 87 अरब डॉलर के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
बुधवार को अमेजन 4.82 फीसद टूटकर 92.12 डॉलर पर आ गया. एप्पल इंक में 3.73 फीसद की गिरावट रही. टेस्ला 5.64 फीसद लुढ़क कर 212.98 डॉलर पर आ गया. अल्फाबेट इंक में करीब चार फीसद की गिरावट रही. फेसबुक यानी मेटा भी करीब 5 फीसद टूट गया. माइक्रोसॉफट भी 3.54 फीसद गिरकर बंद हुआ. इसका असर यह हुआ कि टॉप 10 अरबपतियों की संपत्ति एक ही दिन में करीब 30 अरब डालर कम हो गई.
गौतम अडानी (Gautam Adani) को छोड़ इस साल दुनिया के Top 10 Billionaires के लिए अब तक यह साल किसी बुरा सपने से कम नहीं रहा. टॉप-10 में से 9 अरबपति अब तक 300 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति गंवा चुके हैं. Bloomberg Billionaire Index के मुताबिक नेटवर्थ में गिरावट के मामले में पहले नंबर पर Jeff Bezos हैं, जिनकी संपत्ति इस साल अब तक 77.2 अरब डॉलर घटी है. वहीं, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कुल 75.4 अरब डॉलर गंवाए हैं. जबकि, एक मात्र अडानी ही ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने 52.2 अरब डॉलर बनाए हैं.
The post Top 10 Billionaires: Gautam Adani बने तीसरे सबसे अमीर आदमी, Jeff Bezos को छोड़ा पीछे appeared first on Fast Newz 24.