Anandpur Sahib मे होला मोहल्ला मनाने आए दो युवक नदी मे डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

anandpur sahib news

Anandpur Sahib News: पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला (Hola Mohalla, Anandpur Sahib) में माथा टेकने आए 2 सिख युवक नदी में डूब गए. दोनों कपूरथला, पंजाब से ही आए थे. गोताख़ोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं. खबर सुनकर दोनों युवकों के परिवार में मातम पसर गया है.

Satish Kaushik Passed away: बॉलीवुड से आई बुरी खबर, इस दिग्गज अभिनेता का 66 की उम्र मे गुरुग्राम मे हुआ निधन

गांव ईब्बन निवासी बीर सिंह और कैंमपुरा मोहल्ला निवासी सिमरन सिंह कपूरथला से आनंदपुर साहिब (Kapurthala to Anandpur) में होला मोहल्ला के लिए गए थे. उसके एक दोस्त कंवर सिंह ने फोन पर बताया कि देर रात दोनों युवक बाथरुम जाने के बाद नदी मे हाथ धोने लगे.

Bageshwar Baba धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई दिनेश शास्त्री भी लगाते हैं माँ तारा देवी का दिव्य दरबार

पैर फिसला और नदी मे जा गिरा युवक
तभी अचानक सिमरन सिंह का पैर फिसल गया और वह सीधा नदी में जा गिरा. बीर सिंह उसे बचाने के लिए नदी मे उतरा तो वह भी नदी में ही बह गया. कंवर सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे मे सूचना दी. जिन्होंने गोताखोरों की मदद से सिमरन सिंह के शव को नदी से निकाल लिया है, जबकि बीर सिंह की तलाश अभी भी जारी है.

TJMM 1st Day Collection: फिल्म के पहले दिन के आंकड़े आए सामने, रणबीर की फिल्म ने की इतनी कमाई

परिवार से संपर्क किया तो पता चला कि इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद भी दोनों परिवारों के परिजन घटनास्थल पर जा रहे हैं. इस घटना को लेकर दोनों युवकों के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *