Anandpur Sahib मे होला मोहल्ला मनाने आए दो युवक नदी मे डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Anandpur Sahib News: पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला (Hola Mohalla, Anandpur Sahib) में माथा टेकने आए 2 सिख युवक नदी में डूब गए. दोनों कपूरथला, पंजाब से ही आए थे. गोताख़ोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं. खबर सुनकर दोनों युवकों के परिवार में मातम पसर गया है.
गांव ईब्बन निवासी बीर सिंह और कैंमपुरा मोहल्ला निवासी सिमरन सिंह कपूरथला से आनंदपुर साहिब (Kapurthala to Anandpur) में होला मोहल्ला के लिए गए थे. उसके एक दोस्त कंवर सिंह ने फोन पर बताया कि देर रात दोनों युवक बाथरुम जाने के बाद नदी मे हाथ धोने लगे.
पैर फिसला और नदी मे जा गिरा युवक
तभी अचानक सिमरन सिंह का पैर फिसल गया और वह सीधा नदी में जा गिरा. बीर सिंह उसे बचाने के लिए नदी मे उतरा तो वह भी नदी में ही बह गया. कंवर सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे मे सूचना दी. जिन्होंने गोताखोरों की मदद से सिमरन सिंह के शव को नदी से निकाल लिया है, जबकि बीर सिंह की तलाश अभी भी जारी है.
TJMM 1st Day Collection: फिल्म के पहले दिन के आंकड़े आए सामने, रणबीर की फिल्म ने की इतनी कमाई
परिवार से संपर्क किया तो पता चला कि इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद भी दोनों परिवारों के परिजन घटनास्थल पर जा रहे हैं. इस घटना को लेकर दोनों युवकों के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ चुकी है.