Fast Newz 24

अब हाईटेक होंगे यूपी के स्कूल, इनको बांटे जाएंगे 2.36 लाख टैबलेट

यूपी सरकार की ओर से आए एक फैसले के मुताबिक अब यूपी के इन स्कूलों को हाईटेक किया जाएगा। साथ ही 2.36 लाख टैबलेट बांटे जाएंगे। यह भी निर्देश किया कि सुनिश्चित किया जाए कि जर्जर भवन वाले परिषदीय विद्यालयों का संचालन कतई न हो।

 
अब हाईटेक होंगे यूपी के स्कूल, इनको बांटे जाएंगे 2.36 लाख टैबलेट

Haryana Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों मेंआवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएं। ऐसे में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 2.36 लाख शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

अब और ना करें देरी, सोने की कीमत आ पड़ी घुटनों के बल, जानें 24 कैरेट सोने के भाव


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह काम सितंबर महीने तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। टैबलेट में शासकीय कार्यक्रमों-योजनाओं के बारे में जागरूकता सामग्री पहले से ही लोड रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को सहेजते हुए कहा कि टैबलेट खरीद प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी हो यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में बीते छह वर्षों के दौरान हुए कार्यों की समीक्षा की और कहा कि विगत 6 वर्ष में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘विद्यालयों में 'At Grade Learning' की अवधारणा के साथ कक्षा-कक्षों का संचालन कराया जाना चाहिए। इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के दूसरे चरण की शुरुआत की तैयारी करें। अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को प्रारंभिक तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाए। सभी जिलों में एक-एक विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए।’

 

साथ ही यह भी निर्देश किया कि सुनिश्चित किया जाए कि जर्जर भवन वाले परिषदीय विद्यालयों का संचालन कतई न हो। पठन-पाठन वहीं हो जहां विद्यालय भवन व्यवस्थित हो। यदि कहीं जर्जर भवन हो तो उसे तत्काल ध्वस्त कराएं, वहां के बच्चों को समीपवर्ती अन्य विद्यालयों में शिफ्ट करें।

राहुल गांधी की याचिका पर अब चार अगस्त को सुनवाई; गुजरात सरकार व अन्य को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Tags:नच दमूे,up news,up update,up sarkar,up government,मोदी सरकार,मोदी अपडेट,मोदी सरकार लेटस्ट अपडेट,Tablet to Primary Teachers,मुख्यमंत्री योगी,'At Grade Learning,Big Breaking,NewsArticle,mainEntityOfPage,UP Latest News ,यूपी सरकार की ओर से आए एक फैसले के मुताबिक अब यूपी के इन स्कूलों को हाईटेक किया जाएगा। साथ ही 2.36 लाख टैबलेट बांटे जाएंगे। यह भी निर्देश किया ,Haryana Update