What happened in Punjab: पंजाब मे क्या कुछ बड़ा होने वाला है? अमित शाह ने भेजे CRPF-BSF के जवान

what happened in punjab

What happened in Punjab: खबरों की माने तो पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. Punjab में रह-रहकर एकबार फिर से आतंकवाद के सिर उठाने का खतरा बताया जा रहा है. खालिस्तानी (Khalistan) सोच वाला अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) घूम-घूमकर लोगों को भड़का रहा है.

उसके पहनने, बोलने और अन्य क्रियाकलापों से लोग उसे दूसरा भिंडरावाला (Bhindrawala) कह रहे हैं. वह सच में भिंडरावाला जैसी कोई हरकत न कर बैठे इसके लिए सरकार एक्शन मे आ गई है. राज्य के मुख्यमंत्री Bhagwant Maan और Union Home Minister Amit Shah की दिल्ली में मुलाकात की और सरकार से मदद की अपील की. इसके बाद केंद्र ने पंजाब में कानून व्यवस्था (Law and Order) के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CRPF) की 50 टुकडियां भेज दी गयी हैं.

Countries Without Army: इन देशों के पास नहीं अपनी कोई भी सेना, कैसे करते हैं खुद की रक्षा?

G20 Summit Program in Punjab’s Amritsar-

What happened in Punjab: बताया जा रहा है कि पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में 15 से 17 मार्च को होने जा रहे G20 Summit कार्यक्रमों और हाल ही में हुई पंजाब में कानून-व्यवस्था (Law and order in Punjab) से जुड़ी घटनाओं के मद्देनजर पंजाब सरकार (Punjab Govt) के अनुरोध पर केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 50 दुकड़िया पंजाब में भेजी जा रही हैं. ये टुकड़ियां 6 मार्च को पंजाब (Punjab) पहुंचेगी और G20 सम्मिट के अमृतसर में होने वाले कार्यक्रमों के बाद वापस लौट जाएंगी. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने CRPF की 10, RPF की 8, BSF की 12, ITBP की 10, और SSB की 10 टुकड़ियों पंजाब भेजी हैं.

Punjab’s CM Bhagwant Maan meets Union Home Minister Amit Shah

वहीं इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की कानून-व्यवस्था पर उनके साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी मुद्दों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगी. उन्होंने कहा कि CRPF और इसकी विशेष दंगा-रोधी इकाई के लगभग 1,900 कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए राज्य में भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *